राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने कपिल के शो में आए कई कॉमेडियन, 'कॉमेडी किंग' को हंसते हसंते करेंगे याद - Punjab Kesari
Girl in a jacket

राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देने कपिल के शो में आए कई कॉमेडियन, ‘कॉमेडी किंग’ को हंसते हसंते करेंगे याद

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोंर कर रख दिया था। राजू श्रीवास्तव

कॉमेडियन राजू
श्रीवास्तव
की निधन की खबर ने पूरे
देश को झकझोंर कर रख दिया था। राजू श्रीवास्तव बीते काफी समय से अस्पताल में भर्ती
थे, लेकिन 21 सितंबर को राजू श्रीवास्तव हमेशा के लिए इस दुनिया को छोड़ कर चले
गए। हमेशा हंसने हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के मौत की खबर ने सबको रूला दिया। राजू
श्रीवास्तव के निधन के बाद कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे चुके है, लेकिन अब ‘द कपिल
शर्मा शो’ में उन्हें एक खास अंदाज में श्रद्धांजलि दी जाएंगी।

The Kapil Sharma Show Guests on 8th & 9th Oct: Tribute to Comedy Legend Raju  Shrivastav - JanBharat Times

‘द कपिल शर्मा शो’ में के हर एक एपिसोड में कई सारे फिल्मी या जाने माने सितारें अपनी फिल्मों का
प्रमोशन करने आते है, लेकिन शो के अपकमिंग एपिसोड में दिवंगत कॉमेडियन
राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि दी जाएंगी। खास बात तो ये है कि एक नहीं दो नहीं,
बल्कि
11 मशहूर कॉमेडियन मिलकर राजू
श्रीवास्तव को एक साथ श्रद्धांजलि देंगे।

कपिल शर्मा ने
अपने इंस्टाग्राम पर अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है
वीडियो की शुरूआत में राजू
श्रीवास्तव की अमिताभ बच्चन,शाहरुख खान और सलमान खान के साथ कुछ तस्वीरें दिखाई जाती है। इसके
बाद कपिल शर्मा के साथ साथ कई कॉमेडियन शो में एंट्री लेते है। इसके बाद कपिल कहते हैं कि आज हंसते-हंसते राजू श्रीवास्तव को याद
किया जाएगा। इसके बाद एक के बाद एक  कॉमेडियन्स सबको हंसाने लगते है।

1664880042 295512554 3244233932525803 6102773155617233109 n

कॉमेडियन राजू
श्रीवास्तव ने
कई  दिनों तक जिंदगी और
मौत के बीच की जंग को झेलने की कोशिश की, लेकिन अंत में वो इस जंग को हार गए। उनके
निधन से कॉमेडी की दुनिया के साथ साथ पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई। उनके इस तरह से
जाने से कई जानी मानी हस्तियों और हास्य कलाकारों ने शोक व्यक्त किया और अब
 ‘द कपिल शर्मा शो’ में
कई कॉमेडियन एक साथ राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देंगे।

Comedian raju srivastava comedy video iconic characters played by gajodhar  bhaiya |Raju Srivastava Comedy: कभी जीजा बने कभी नाराज फूफा, कभी गजोधर भैया  बनकर खूब छुड़ाए हंसी के फव्वारे! ऐसे ...

राजू श्रीवास्तव
की कॉमेडी के लिए लोग दीवाने रहते थे। उनके ‘गजोधर भईया’ के किरदार ने तो लोगों के
दिलों में एक खास जगह ही बना ली थी। हर उम्र का इंसान उनकी कॉमेडी  से लोटपोट
हो जाता था। आज उनके जाने से भले ही लोग मायूस हो, लेकिन ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘कॉमेडी किंग’ राजू श्रीवास्तव को उसी अंदाज में याद किया जाएगा, जिस अंदाज के लिए
वो इतने मशहूर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।