बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग, सादगी और विनम्र अंदाज के लिए जाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर भी वो काफी एक्टिव रहते हैं। और अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ से जुडे अपडेट भी शेयर करते रहते हैं। जो उनके फैंस खूब पसंद करते है। इसी बीच अब उन्होंने एक फोटो को शेयर किया है। साथ ही खुलासा करते हुए बता रहे हैं कि, उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आ गए है।
आपको बता दें, अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने अपनी पुरानी और नई फोटो का कोलाज बनाया हुआ है। इस फोटो में अमिताभ अपने पुराने समय के अंदाज़ में कुर्सी पर बैठ कर पोज़ देते नज़र आ रहें हैं। साथ ही उसी फोटो में उन्होनें अपने वर्तमान की फोटो लगाई है, जिसमें वो अपने पुराने पोज़ को रीक्रिएट करते हुए दिखाई दे रहें हैं। अमिताभ बच्चन ने इस फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है। जिसमें लिखा है, “और वो… वो… मुझे सोशल मीडिया पर बता दें, ‘कुछ नहीं बदला’, अब आँखों की कमज़ोरी की जिम्मेदारी, तो हम ले नहीं सकते ? “हम ही जाने हाल हमारा, बदल गया है जीवन सारा”।
अमिताभ बच्चन की इस फोटो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहें है। तो वहीं लाइक करने के साथ कॉमेंट कर अमिताभ के इस लुक की तारीफें कर रहें हैं। फैंस के साथ कईं सेलेब्स भी इस फोटो पर कॉमेंट कर रहें है। और इन सभी के बीच अमिताभ की पोती नव्या नवेली नंदा ने भी इस फोटो पर कॉमेंट किया है। जिसमें नव्या ने दिल वाला इमोजी भेजा है।
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस साल बैक-टू-बैक कई फिल्मों में दिखाई देने वाले हैं। विकास बहल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘गुड बाय’ में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ नज़र आने वाले हैं। इसके अलावा वो साउथ के फिल्म डायरेक्टर नागा अश्विन के प्रोजेक्ट में एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आने वाले हैं।