‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर का डेब्यू कन्फर्म, अक्षय के साथ फिल्म पृथ्वीराज में बनेगी लीड एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर का डेब्यू कन्फर्म, अक्षय के साथ फिल्म पृथ्वीराज में बनेगी लीड एक्ट्रेस

‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ यश राज फिल्म्स की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म

‘मिस वर्ल्ड 2017’ मानुषी छिल्लर सुपरस्टार अक्षय कुमार के साथ यश राज फिल्म्स की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। फिल्म का निर्देशन चंद्रप्रकाश द्विवेदी करेंगे और यह फिल्म सम्राट पृथ्वीराज चौहान के जीवन पर आधारित है। 
1573808828 30
मानुषी ने कहा फिल्म के लिए सेलेक्ट होने के बाद ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में अक्षय जैसे बड़े नामचीन कलाकार के साथ काम करना उनके लिये सम्मान की बात है और वह अपनी ओर से इस किरदार के प्रति पूरा न्याय करने का प्रयास करेंगी। 

अक्षय कुमार ने फिल्म के मुहूर्त की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए फैंस से प्यार और सपोर्ट की इच्छा जताई। वहीं मानुषी ने भी फिल्म के मुहूर्त की पूजा के दौरान की तस्वीर शेयर की। 

मानुषी ने कहा, ‘‘अब तक का मेरा जीवन किसी परी कथा के समान रहा है। मिस इंडिया से मिस वर्ल्ड बनना और अब पहली ही फिल्म के तौर पर ऐसी बड़ी फिल्म मिलना, यह बिल्कुल मेरे जीवन में नया, रोमांचक अध्याय है।’’
1573808837 33
अक्षय फिल्म में पृथ्वीराज चौहान का जबकि मानुषी संयोगिता का किरदार निभायेंगी।फिल्म के निर्देशक चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने एक बयान में कहा, ‘‘इस भूमिका के लिये हमने कई युवा नये चेहरों का ऑडिशन लिया क्योंकि हमलोग एक बेहद खूबसूरत भारतीय नायिका चाहते थे।”
1573808845 72656395 1422306644591661 2399826106806858218 n
द्विवेदी ने आगे कहा , “संयोगिता का सौंदर्य अद्भुत था। वह एक मजबूत, आत्मविश्वास से भरपूर थीं। हमलोग किसी ऐसी लड़की की तलाश कर रहे थे जो संयोगिता के जादुई व्यक्तित्व से मेल खाती हो और यह सब हमें मानुषी में मिला।’’ 
1573808850 73043482 2944377145594628 5481121083345886697 n
उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने इस भूमिका के लिये कई बार ऑडिशन दिया क्योंकि हमलोग इस किरदार को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हो जाना चाहते थे और हर बार वह हमारी उम्मीदों पर खरी उतरीं। तब से वह हफ्ते में छह दिन रिहर्सल कर रही हैं और पिछले नौ महीने से वाईआरएफ उन्हें प्रशिक्षण दे रहा है।’’ बता दें ‘पृथ्वीराज’ 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। 
1573808859 31

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।