‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम संग स्टंट करती दिखेंगी मानुषी छिल्लर, फिल्म में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम संग स्टंट करती दिखेंगी मानुषी छिल्लर, फिल्म में एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक आया सामने

‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्म में काम करने के बाद मानुषी छिल्लर अब एक्टर जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन

पूर्व मिस वर्ल्ड
मानुषी छिल्लर के हुस्न के चर्चे हर तरफ होते है। मानुषी ने फिल्म ‘पृथ्वीराज’ से
अपना बॉलीवुड डेब्यू करके सबको दिखाया कि वो सिर्फ खूबसूरत ही नहीं, बल्कि एक कमाल की
अदाकारा भी है। मानुषी ने अपनी पहली
फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के साथ काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भले
ही ज्यादा कमाल न दिखा पाई हो, लेकिन फिल्म में मानुषी की अदाकारी की तारीफ जरूर
हुई। पहली फिल्म में जमकर तारीफें बटोरने के बाद मानुषी अब अपनी दूसरी बड़ी
फिल्म के लिए तैयार नजर आ रही है।

1658226036 12345

‘पृथ्वीराज’ जैसी
बड़ी फिल्म में काम करने के बाद मानुषी छिल्लर अब एक्टर जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन
शेयर करने जा रही है । मानुषी फिल्म
तेहरानमें जॉन अब्राहम
के साथ एक से बढ़कर एक स्टंट करती नजर आने वाली है । मानुषी ने सोशल मीडिया पर कुछ
तस्वीरें शेयर की है , जिससे इस फिल्म में मानुषी का लुक लोगों के सामने आ गया है
। वहीं मानुषी का लुक इन तस्वीरों में काफी दमदार नजर आ रहा है।

मानुषी छिल्लर ने
अपने इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने यह जानकारी दी कि वह फिल्म
तेहरानमें जॉन अब्राहम के साथ काम करने वाली है । मानुषी
ने दो तस्वीरें शेयर की है । एक तस्वीर में मानुषी फिल्म शूटिंग के क्लैपबोर्ड को
पकड़े दिख रही है , तो वहीं दूसरी तस्वीर में जॉन अब्राहम के साथ नजर आ रही है। दोनों
हाथों में गन पकड़े हुए हैं। फिल्म
तेहरानमें मानुषी जॉन अब्राहम के साथ लीड रोल में नजर
आने वाली हैं। खबरों की मानें तो, फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

1658226136 123344565

फिल्म तेहरानअरुण गोपालन के निर्देशन में बन रही है। फिल्म
की कहानी आशीष प्रकाश वर्मा ने लिखी है। एक्शन स्टार जॉन अब्राहम के साथ खूबसूरत
मानुषी छिल्लर की जोड़ी को देखने का अब तो फैंस भी बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। यह
फिल्म
2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

1658226153 286024624 5308020089254624 3031203469338536050 n

मानुषी छिल्लर ने ‘पृथ्वीराज’ जैसी बड़ी फिल्म से बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा। यह फिल्म तो बॉक्स
ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई , लेकिन मानुषी छिल्लर की एक्टिंग लोगों की नजरों
में जरूर आ गई । मानुषी की डेब्यू फिल्म भले ही फ्लॉप रही हो, लेकिन इसके बावजूद
भी मानुषी को लगातार बड़े प्रोजेक्ट मिल रहे हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म
तेहरानमें मानुषी जॉन अब्राहम के साथ नजर आने वाली
है। इसके साथ ही सूत्रों की मानें तो, मानुषी ने बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के साथ
भी एक फिल्म साइन की है।  

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।