पृथ्वीराज के सेट से मानुषी छिल्लर ने शेयर किया अपना लुक, रॉयल अवतार की दिखाई झलक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पृथ्वीराज के सेट से मानुषी छिल्लर ने शेयर किया अपना लुक, रॉयल अवतार की दिखाई झलक

यशराज फिल्म्स के इस हिस्टॉरिकल ड्रामा पृथ्वीराज शूटिंग शुरू हो चुकी है, मूवी लवर्स इस फिल्म का बड़ी

मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली
हैं। वह सुपरस्टार अक्षय कुमार की मचअवेटिड फिल्म पृथ्वीराज से अपने फिल्मी करियर
की शुरुआत करने जा रही हैं। अपनी पहली फिल्म को लेकर मानुषी काफी ज्यादा एक्साइटेड
हैं।
यशराज फिल्म्स
के इस हिस्टॉरिकल ड्रामा पृथ्वीराज शूटिंग शुरू हो चुकी है
, मूवी
लवर्स इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। मानुषी ने फिल्म के सेट से
एक फोटो शेयर की हैं जिसने फैंस की एक्साइटमेंट को कई गुना बढ़ा दिया है।

1648982839 stream

मानुषी ने इंस्टाग्राम पर एक अनसीन फोटो शेयर की है, जिसमें स्पीकर पर मानुषी का हाथ देखा
जा सकता है। सबसे खास बात यह है कि इस फोटो में मानुषी का हाथ
, राजा-महाराजा के जमाने के चूड़ी-कंगन
से सजा नजर आ रहा है। इस तस्वीरे के जरिए मानुषी अपने कैरेक्टर की हल्की सी झलक दर्शकों
के साथ साझा की है।

1648982850 stream (4)

उन्होंने फोटो के साथ कैप्शन
में लिखा-
अपना संयोगिता
ग्रूव ऑन कर रही हूं!
‘. एक्ट्रेस
ने इस तस्वीर के साथ हैशटैग -2 मंथ्स टू पृथ्वीराज लिखा है। जिसके जरिए वो बता रही
है कि फिल्म की शूटिंग को दो महीने हो चुके है।
फिल्म पृथ्वीराज में मानुषी फीमेल लीड
संयोगिता का किरदार निभा रही है, अपने इस रोल के लिए मानुषी को
 रॉयल राजपूती ज्वेलरी कैरी करनी पड़ रही है।

बता दें कि एक इंटरव्यू में
मानुषी ने संयोगिता के किरदार पर बात करते हुए कहा था कि
उनकी
जिंदगी
, उनके
मूल्यों
, उनके साहस, उनके मान
से बनी है और मैं खुशनसीब हूं कि राजकुमारी संयोगिता के रोल के लिए तैयारी के वक्त
मैंने उनके बारे में बहुत कुछ जाना। मुझे उम्मीद है मैंने उनके किरदार के साथ
न्याय किया हो। लोग उनकी कहानी देखें इसके लिए मैं काफी एक्साइटेड हूं।

1648982864 manushi1573895669471

यह फिल्म डायरेक्टर डॉ.
चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी के निर्देशन में बन रही हैं। बॉक्स ऑफिस पर  फिल्म 3 जून 2022 को रिलीज होगी। इसे तीन भाषाओं
हिन्दी
, तमिल और
तेलुगू में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अक्षय और मानुषी के अलावा संजय दत्त
, सोनू सूद
भी अहम रोल में दिखाई देने वाले है।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।