रूमर्ड बॉयफ्रेंड Nikhil Kamath संग FIFA वर्ल्डकप देखने पहुंची Manushi Chhillar, देेखिए Photo - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रूमर्ड बॉयफ्रेंड Nikhil Kamath संग FIFA वर्ल्डकप देखने पहुंची Manushi Chhillar, देेखिए Photo

बॉलीवुड सेलेब्स पर भी वक्त फीफा वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है। कतर में पूर्व मिस वर्ल्ड

बॉलीवुड सेलेब्स पर भी वक्त फीफा वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है। जहां एक्ट्रेस मौनी रॉय अपने पति सूरज नांबियार के साथ फीफा विश्वकप मैच के लिए कतर में हैं। वहीं अब कतर में पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर भी फीका वर्ल्डकप एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस के साथ उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड निखिल कामत भी कतर पहुंचे हैं। स्टेडियम में मैच का लुफ्त उठाते हुए दोनों की फोटो वायरल हो रही है।
1670736741 318543108 2405874972884013 187338059985797674 n
दरअसल, मौनी रॉय कतर से लगातार अपनी तस्वीरें साझा कर रही हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी लगाई थी जिसमें उनके साथ उनके पति सूरज के अलावा मानुषी और निखिल कामत स्माइल करते हुए पोज देते नजर आ रहे हैं। इस पोस्ट में मौनी रॉय ने अपने पति सूरज नांबियार समेत मानुषी और निखिल को भई टैग किया है।
1670736854 dd
फोटो में मानुषी छिल्लर व्हाइट जंपसूट में नजर आई तो वहीं निखिल काले रंग की टीशर्ट और जींस में दिखाई दिए। वहीं मानुषी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर मैच की कुछ तस्वीरें पोस्ट की है। मगर एक्ट्रेस ने निखिल के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा नहीं की। इससे पहले मानुषी और निखिल की ऋषिकेश से साथ में तस्वीरें खूब वायरल हुई थी।
1670736864 f
बता दें कि एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर पिछले कुछ समय से बिजनेसमैन निखिल कामत संग डेटिंग को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बारे में पब्लिकली अब तक कुछ नहीं कहा है। वैसे कहा तो यह भी जा रहा है कि मानुषी और निखिल दोनों कुछ वक्त से लिविंग रिलेशनशिप में रह रहे हैं। दोनों को अक्सर की एक दूसरे के साथ स्पॉट किया जाता है।
1670736758 318786089 726151591778437 8138566199029491088 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो इस साल ही मानुषी छिल्लर ने अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज से डेब्यू किया है। मगर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई। वहीं अब जल्द ही मानुषी फिल्म तेहरान में दिखाई देने वाली हैं। इस फिल्म में मानुषी के अलावा एक्टर जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।