उत्तर प्रदेश में बन रही नई फिल्म सिटी पर मनोज तिवारी और रवि किशन का बड़ा बयान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उत्तर प्रदेश में बन रही नई फिल्म सिटी पर मनोज तिवारी और रवि किशन का बड़ा बयान

मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे सुपरस्टार्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश

देशभर में जहां एक ओर किसान आंदोलन की लहर है। वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी नोएडा फिल्मसिटी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। ऐसे में बॉलीवुड के अलावा भोजपुरी सिनेमा के सितारों का योगी जी को खूब समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। जहां एक तरफ रवि किशन, मनोज तिवारी और राजू श्रीवास्तव इस फिल्म सिटी का चेहरा बनते दिखाई दे रहे हैं।  ऐसे में बॉलीवुड सितारों कि इस फिल्म सिटी को लेकर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। जबकि योगी जी खुद मुंबई जाकर अक्षय कुमार जैसे तमाम बड़े सितारों से मुलाकात करके आए हैं। 
भोजपुरी अभिनेता से राजनेता बने रवि किशन और मनोज तिवारी का यह मानना है कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित होने वाला प्रस्तावित ‘इन्फोटेनमेंट’ शहर बॉलीवुड को विभाजित करने के बजाय भारतीय सिनेमा को काफी बढ़ावा देगा। इस साल सितंबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  जिले में 1,000 एकड़ क्षेत्र में फैले विश्वस्तरीय इन्फोटेनमेंट शहर की स्थापना करने की घोषणा की थी। 
1607147490 up filmcity meeting
जिसके बाद से इसपर खूब राजनीति हुई, लेकिन अब लगातार इस योजना को बॉलीवुड और सिनेमा इंडस्ट्री से समर्थन मिलता दिखाई दे रहा है। जिस वजह उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्मसिटी का काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भाजपा के लोकसभा सांसद रवि किशन ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि नई फिल्म सिटी योगी आदित्यनाथ द्वारा बनाई गई एक बड़ी परियोजना है और यह पूरे देश की आवश्यकताओं को पूरा करेगी। 
1607147506 ramlila 1600603698
किशन, जो अब तक कई भाषाओं में 600 से अधिक फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, उन्होंने कहा, “यह फिल्म सिटी राज्य के 24 करोड़ लोगों के लिए रोजगार पैदा करेगी। फिल्म सिटी 1,000 एकड़ में फैले क्षेत्र में बनाई जानी प्रस्तावित है, जो मुंबई फिल्म सिटी की तुलना में बहुत बड़ी होगी, जो 500 एकड़ में फैली हुई है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।