मनोज बाजपेयी ने साउथ फिल्मों की सक्सेस पर तोड़ी अपनी चुप्पी, मेनस्ट्रीम सिनेमा पर कहीं ये बड़ी बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनोज बाजपेयी ने साउथ फिल्मों की सक्सेस पर तोड़ी अपनी चुप्पी, मेनस्ट्रीम सिनेमा पर कहीं ये बड़ी बात

एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही साउथ की फिल्मों की सफलता पर सवाल खड़ा किया था और कहा

मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के सबसे होनहार और मंजे हुए एक्टर्स में से एक हैं। वह
एक ऐसे एक्टर हैं जो शायद लुक में उतने अच्छे नहीं हैं लेकिन उन्होंने अपनी
एक्टिंग से बड़े-बड़े अभिनेताओं को पानी पिलाया हैं। वैसे तो एक्टर लाइमलाइट से दूर
रहना पसंद करते है लेकिन इस बार उनका एक बयान उन्हें सुर्खियों में खींच लाया है।
इन दिनों एक अलग ही बहस का मुद्दा साउथ वर्सेस हिन्दी सिनेमा फिल्मी दुनिया पर
छाया हुआ है। बाहुबली फिल्म के बाद से एक के बाद एक साउथ मूवी पैन इंडिया पर रिलीज
होने लगी है इतना ही नहीं इन्हें दर्शकों का खूब प्यार और सपोर्ट भी मिल रहा है
जिसने बॉलीवुड की नाक में दम कर दिया है।

1651127317 242879841 929382227617600 6603783618109936962 n

हाल ही में रिलीज हुई राजामौली की सुपरहिट फिल्म ट्रिपल आर और सुपरस्टार यश की
केजीएफ2 ने सिनेमाघरों का माहौल ही बदल कर रख दिया है। इन दोनों  फिल्मों के आगे कोई बॉलीवुड फिल्म टिकने का नाम
नहीं ले रही है। जिसे देखते हुए एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने हाल ही साउथ की
फिल्मों की सफलता पर सवाल खड़ा किया था और कहा था कि यह असली सिनेमा नहीं है।
हालांकि इस मामले में मनोज बाजपेयी का नजरिया उनसे थोड़ा अलग है वह इस बात से काफी
खुश हैं पर इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया है कि साउथ फिल्मों के आगे आखिर कहां
और किस मामले बॉलीवुड पीछे रह गया है।

1651127620 275714789 520495279444983 1394163080668713068 n

हाल में अपने एक इंटरव्यू में मनोज बाजपेयी ने कहा, साउथ की फिल्में इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं, मनोज बाजपेयी
और मुझ जैसों को तो छोड़ों
, इन फिल्मों की
सफलता ने पूरी मुंबई फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। किसी को समझ नहीं आ रहा
है कि कहां देखें
, क्या करें।

1651127334 229471729 241226114391632 5367274452910973498 n

इसी के साथ उन्होंने साउथ के डायरेक्टर्स और एक्टर्स की तारीफ करते हुए कहा कि
वो बहुत जुनूनी हैं। वो फिल्म का हर शॉट ऐसे
लेते हैं मानो दुनिया का बेस्ट शॉट ले रहे हों। इसमें बहुत जुनून और सोच-विचार
लगता है। वो एक बार भी दर्शकों के बारे में अपमानजनक तरीके से बात नहीं करते। वो
यह नहीं कहते कि अरे दर्शक समझ जाएंगे। वो अपने दर्शकों को खूब सम्मान और प्यार
देते है और उनका यही तरीका उनकी फिल्मों को हिट कराता है।

1651127654 kgf chapter 2 to get postponed 001

एक्टर ने आगे साउथ की हालिया रिलीज पुष्पा: द राइजऔर केजीएफ: चैप्टर 2 के बारे में बात करते हुए कहा कि अगर आप इन दोनों फिल्मों की मेकिंग देखो तो वह एकदम बेदाग
है। हर एक सीन और फ्रेम इस तरह शूट किया गया है जैसे वह उनके लिए जिंदगी और मौत
वाली स्थिति थी। हममें इसी चीज की कमी है।
यह मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक सीख है कि
मेनस्ट्रीम सिनेमा कैसे बनाना है।
 

1651127355 139080331 1135940090177056 8146669480592909777 n

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनोज को आखिरी बार जी5 फिल्म डायल 100 और
अमेज़न प्राइम वीडियो सीरीज़ द फैमिली मैन में देखा गया था
, जो दोनों पिछले साल रिलीज़ हुई थीं। फिलहाल एक्टर अपने
आगामी प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं जिनमें एक का नाम डिस्पैच और गुलमोहर है और वो
द फैमिली मैन के तीसरे सीज़न पर भी काम कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।