Gulmohar को तीन नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर Manoj Bajpayee ने जताई खुशी Manoj Bajpayee Expressed Happiness On Gulmohar Getting Three National Film Awards
Girl in a jacket

Gulmohar को तीन नेशनल फिल्म अवार्ड मिलने पर Manoj Bajpayee ने जताई खुशी

मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को तीन राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है। इसे लेकर अभिनेता ने अपनी खुशी जाहिर की है। गुलमोहर से शर्मिला टैगोर ने पर्दे पर अपनी वापसी की थी।

  • मनोज बाजपेयी की फिल्म गुलमोहर को मिले तीन पुरस्कार
  • फिल्म ‘गुलमोहर’ 3 मार्च 2023 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी

385677458 333795705770149 5220709549243179859 n

जिसका इंतजार बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री के सभी कलाकारों को होता है, शुक्रवार को उसी की घोषणा की गई। 70वें नेशनल फिल्म अवार्ड का अनाउंसमेंट किया गया। इसमें मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया है। उम्मीद की जा रही थी कि यह अवार्ड विक्रांत मैसी की फिल्म ’12वीं फेल’ को मिलेगा, लेकिन मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गुलमोहर’ ने बाजी मार ली है और इसे बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड से नवाजा गया। फिल्म को स्पेशल मेंशन और बेस्ट स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड भी दिया गया।

gulmohar 1 1024x640 1

अभिनेता मनोज बाजपेयी ने बताई बड़ी उपलब्धि



फिल्म ‘गुलमोहर’ 3 मार्च 2023 को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों का खूब पसंद किया। इस फिल्म के जरिए शर्मिला टैगोर ने जबरदस्त कमबैक किया। इसमें सिमरन, सूरज शर्मा, अमोल पालेकर और कावेरी सेठ दैसे शानदार कलाकार शामिल थे। फिल्म के निर्देशन राहुल चित्तेला ने किया। इस मौके पर मशहूर स्टार मनोज बाजपेयी का कहना है कि उन्हें गर्व है कि उनकी फिल्म ‘गुलमोहर’ को बेस्ट हिंदी फिल्म, स्पेशल मेंशन और बेस्ट स्क्रीनप्ले अवार्ड के लिए चुना गया। मनोज ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैं अपने निर्देशक के लिए बहुत खुश हूं और मुझे बहुत गर्व है कि ‘गुलमोहर’ को 3 अवॉर्ड्स के लिए चुना गया है, यह एक ऐसी फिल्म है, जो मेरे दिल में बहुत खास जगह रखती है।”

436233370 1873422783102812 4778206187687976267 n

मनोज बाजपेयी को इन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया

मनोज ने तीन नेशनल फिल्म अवार्ड और दो एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड सहित कई अवार्ड हासिल किए हैं। उन्हें 2019 में कला में उनके योगदान के लिए भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। 2003 में, उन्होंने ‘पिंजर’ के लिए स्पेशल जूरी नेशनल अवार्ड जीता। उन्हें फिल्म निर्माता हंसल मेहता की ‘अलीगढ़’ में उनके काम के लिए 2016 में एशिया पैसिफिक स्क्रीन अवार्ड के लिए नामित किया गया था। एक्टर को पिछली बार अपूर्व सिंह कार्की द्वारा निर्देशित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘भैया जी’ में देखा गया था, इसके साथ उन्होंने पहले फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में काम किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।