आंखों में आंसुओं के साथ पिता की अर्थी को कंधा देती दिखी Mannara Chopra, सामने आया वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आंखों में आंसुओं के साथ पिता की अर्थी को कंधा देती दिखी Mannara Chopra, सामने आया वीडियो

पिता की अर्थी को कंधा देती दिखी मनारा चोपड़ा

मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। इस दुखद घड़ी में चोपड़ा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। बारिश के बीच मनारा और मिताली ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को श्मशान तक पहुंचाया और अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया।

‘बिग बॉस’ फेम एक्ट्रेस और प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा के परिवार में इस समय बेहद दुख का माहौल है। मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का 16 जून को निधन हो गया। इस दुखद घड़ी में चोपड़ा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। आज रमन राय हांडा का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें परिवार के करीबी सदस्य शामिल हुए। इस दौरान का एक भावुक वीडियो भी सामने आया है, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दी हैं।

भावुक हुईं मनारा और मिताली

रमन राय हांडा के अंतिम संस्कार की प्रक्रिया आज मुंबई के ओशिवारा हिंदू श्मशान भूमि में पूरी की गई। पहले अंतिम संस्कार के लिए किसी और स्थान की तैयारी थी, लेकिन अचानक वेन्यू बदल दिया गया। जो वीडियो सामने आया है, उसमें देखा जा सकता है कि मनारा चोपड़ा अपने पिता की अर्थी को कंधा देती नजर आ रही हैं। उनके ठीक पीछे उनकी बहन मिताली हांडा भी दिखाई दे रही हैं। दोनों बहनें अपने पिता के अंतिम सफर में पूरी हिम्मत के साथ साथ चलती दिखीं, लेकिन अपने जज्बातों को संभाल नहीं पाईं। मिताली हांडा तो अपने पिता को अंतिम बार इस हाल में देखकर पूरी तरह टूट गईं। उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

परिवार के लिए दुख की घड़ी

बारिश के बीच मनारा और मिताली ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को श्मशान तक पहुंचाया और अंतिम संस्कार की सभी रस्मों को पूरी श्रद्धा के साथ निभाया। दोनों बहनें इस कठिन समय में एक-दूसरे का सहारा बनती दिखीं। मनारा खुद को संभालने की पूरी कोशिश कर रही थीं ताकि वे अपनी मां और बहन को भी इस दुख से उबार सकें।

The Great Indian Kapil Show 3 का रिलीज हुआ प्रोमो, आमिर खान की चुटकी लेट देखें Salman Khan

इस दुखद मौके पर प्रियंका चोपड़ा अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सकीं। हालांकि, प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अपने फूफा रमन राय हांडा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने अर्थी को कंधा दिया। सिद्धार्थ पूरे समय परिवार के साथ खड़े रहे और सभी रस्मों में हिस्सा लिया।

Mannara Chopra

गम में डूबी मनारा चोपड़ा की मां

अंतिम संस्कार के दौरान मनारा चोपड़ा की मां भी नजर आईं। अपने पति के निधन के बाद वे गम में डूबी हुई थीं और पूरी तरह से टूट चुकी थीं। इस मुश्किल वक्त में मनारा अपनी मां को संभालती रहीं और हर व्यवस्था खुद देखती रहीं। पूरे समय मनारा परिवार के लिए एक मजबूत सहारा बनी रहीं। इस दुखद घटना के बाद चोपड़ा परिवार गहरे शोक में है। सोशल मीडिया पर भी मनारा चोपड़ा के फैंस और सेलेब्स ने शोक व्यक्त किया है और परिवार को इस कठिन समय में मजबूती देने की कामना की है। फिलहाल, मनारा चोपड़ा अपने परिवार के साथ इस दुख को साझा कर रही हैं और सभी जरूरी क्रियाओं को पूरा करने में लगी हुई हैं। चोपड़ा परिवार के लिए यह समय बेहद कठिन है और फैंस उनके जल्द संभलने की दुआ कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।