मनकीरत औलख ने सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ वीडियो शेयर कर दी अपनी सफाई, कहा लगातार मिल रही है धमकी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनकीरत औलख ने सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ वीडियो शेयर कर दी अपनी सफाई, कहा लगातार मिल रही है धमकी

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब का माहौल बहोत गर्म है। बता दे, पिछले कुछ

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद पंजाब का माहौल बहोत गर्म है। जहां एक तरफ लोग अपने सिद्धू की मौत के गम में डूबे हुए है, वही कुछ लोग उनके कातिलों से बदला लेना चाहते है। आपको बता दे लॉरेंस बिश्नोई गैंग खुद सामने आकर सिंगर की हत्या की जिम्मेदारी ले चूका है। बावजूद इसके पंजाब के ही एक और सिंगर पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का इलज़ाम लगाया जा रहा है। 
ये इलज़ाम लगाने वालो में न सरकार शामिल है और न ही पुलिस। बल्कि ये इलज़ाम तो खुद सिद्धू मूसेवाला के फैंस ने लगाए है। बता दे, पिछले कुछ दिनों से मनकीरत औलख को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है। उनपर यह आरोप लगने लगे कि उनका लॉरेंस बिश्नोई ग्रूप के साथ संबंध है और मूसेवाला की हत्या के पीछे उनका भी हाथ है। हालांकि उन्होंने कई बार अपनी सफाई दी लेकिन अब उन्होंने एक बार फिर एक वीडियो शेयर कर सभी से ऐसी खबरें न चलाने को कहा।  
1654670853 3 629c6d8d991aa
अब इस नए वीडियो में मनकीरत, सिद्धू मूसेवाला की मां के साथ नजर आ रहे हैं। मनकीरत औलख वीडियो की शुरुआत में माइक पर बोलते हुए नजर आते हैं। वह कहते हैं कि ‘मूसेवाला सिद्धू तो पहुंच नहीं सका लेकिन सिद्धू की माता जी, आंटी, कहां पर हैं, वह पहुंच नहीं सके हैं तो उनकी माता पहुंची हैं। सिद्धू का गाना लगा दो कोई…’ जिसके बाद उनकी मां सीट से उठकर आती हैं। इस वीडियो के साथ मनकीरत औलख ने कैप्शन में काफी कुछ लिखा है। 
1654670893 280614300 520528363038553 3135491414447823850 n
उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा, ‘वाहेगुरु जी का खालसा वाहेगुरु जी की फतेह… मुझे कोई कितना भी बुरा बनाता जाए, मीडिया कितनी भी फर्जी खबरें फैलता जाए, पर रब जानता है मै किसी मां से उसका बेटा खोने की बात तो दूर ऐसा सोच भी नहीं सकता। तकरीबन एक साल से मुझे धमकियां मिल रही हैं। मानसिक और शारीरिक रूप से अपने आस-पास ऐसे संवेदनशील वातावरण के साथ अपना हर दिन गुजारना कोई सामान्य बात नहीं है।’

सिंगर ने आगे लिखा, ‘अगर मैंने खुद को सुरक्षित रखने के लिए इतने संवेदनशील माहौल में खुद को अलग कर लिया है, तो इसमें गलत क्या है? मैं अपने समाज के मीडिया को हाथ जोड़कर ये अपील करता हूं कि वो किसी भी बात को पूरी तरह से जानें बिना किसी को गुनहगार न बनाएं। आप सच्चे परमात्मा से इंसाफ की उम्मीद रखिए।’

1654670834 d55f5d3f08275071c89ff76ac3c344d2
इस वीडियो के अलावा मनकीरत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सिद्धू मूसेवाला की एक तस्वीर शेयर कर मूसेवाला  के अंतिम अरदास और भोग की जानकारी भी दी है। आपको बता दे, लगातार सोशल मीडिया पर लोगो का गुस्सा मनकीरत पर फूट रहा है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।