टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले एक्टर मनित जौरा ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सीक्रेट वेडिंग कर ली। जैसे ही सबके चहिते ऋषभ जी को लेकर ये खबर सामने आई सभी फैंस हैरान रह गए। एक्टर इतने छुपे रुस्तम निकलेंगे इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। मगर आपको जानकारी के लिए आपको बात दें कि एक्टर मनित जौरा ने अपनी गर्लफ्रेंड एंड्रिया पैनागियोटोपोलू के साथ शादी रचा ली है।
9 जुलाई को मनित ने अपनी ग्रीक पार्टनर एंड्रिया पैनागियोटोपोलू के साथ शादी के बंधन में बंध गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रिया पेशे से एक डांस टीचर हैं। वहीं, अपनी शादी पर एक्टर ने अबतक चुप्पी साधी हुई थी, लेकिन अब उन्होंने इसपर कई दिलचस्प खुलासे किए हैं। मनित ने अब मीडिया से बातचीत में बताया, “शादी करने के लिए ये एक क्विक कॉल थी।” दरअसल, उनके पिता की PETScan रिपोर्ट आने के बाद डॉक्टरों ने एक्टर से कहा, ‘ये बुरा लग रहा है। ये हर जगह फैल गया है।’
ऐसे में जो शादी पहले दिसंबर के आखिर में होने वाली थी, पहले ही टाल दी गई। वो बोलें, ”हर किसी ने मुझसे कहा कि ये सही समय है।” एक्टर ने खुलासा किया कि सब कुछ 2 महीने के अंदर प्लान किया गया था। अपनी शादी पर बात करते हुए एक्टर ने कहा, “ये फूलों की सजावट के साथ एक साधारण मामला था। मैं 5 बजे मंडप में पहुंचने का प्लान बना रहा था और 5.30 बजे तक मैं सामान अरेंज कर रहा था। आख़िरकार मैंने अपना फ़ोन बंद कर दिया और कमरे से बाहर चला गया।”
“जब मैंने उसे देखा, वो बहुत सुंदर लग रही थी। हम दोनों इमोशनल हो गए। जिस पल मैंने उसका हाथ पकड़ा और वेन्यू में पहुंचा, ऐसा लग रहा था मानो भगवान ने सब कुछ रोशन कर दिया हो।” वहीं, एक्टर ने अपनी ग्रीक वेडिंग को लेकर कहा, “हम ग्रीक शादी के लिए क्लैरिटी का इंतजार कर रहे हैं। ये ज्यादातर इस साल नवंबर या दिसंबर में होग।”
आपको बता दें, मनित और एंड्रिया की मुलाकात 10 साल पहले एक स्टूडेंट और टीचर के रूप में हुई थी। पहले वो सिर्फ दोस्त थे। 2019 में दोनों ने अपनी फीलिंग्स के बारे में खुलकर बात की। वहीं,जनवरी में एक्टर ने एंड्रिया को फिल्मी अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर प्रपोज किया था।