बोल्ड गोल्डन ड्रेस में Manisha Rani की खूबसूरती ने इंटरनेट पर मचाया बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बोल्ड गोल्डन ड्रेस में Manisha Rani की खूबसूरती ने इंटरनेट पर मचाया बवाल

manisharani002173401165035214674181111688735746716747

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में अपनी सादगी और मासूमियत से लोगों का दिल जीतने वाली बिहार की मनीषा रानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं।

manisharani002173401165035214674180945790555746716747

वह अक्सर अपने फोटोज और वीडियोज फैंस के साथ शेयर करती नजर आती हैं। अब मनीषा रानी ने कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं।

manisharani002173357953635178425787919199635746716747

आपको बता दें कि मनीषा रानी सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में टॉप 3 फाइनलिस्ट में शामिल थीं, इसके अलावा उन्होंने डांस रियलिटी शो ‘झलका दिखला जा’ भी जीता था।

manisharani002173357953635178425787751275005746716747

इन तस्वीरों में मनीषा रानी गोल्डन कलर का बेहद बोल्ड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं। इस आउटफिट में मनीषा अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट कर रही हैं।

manisharani002173401165035214674182874268395746716747

इस आउटफिट में मनीषा रानी अपनी टोन्ड लेग्स भी जमकर फ्लॉन्ट कर रही हैं। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को कुछ ही घंटों में लाखों लाइक मिल चुके हैं।

manisharani002173357953635178425790853606005746716747

इन तस्वीरों में मनीषा का भीगा हुआ लुक लोगों के दिलों को घायल कर रहा है। इस आउटफिट के साथ एक्ट्रेस ने अपने बाल खुले रखे हैं, जो गीले नजर आ रहे हैं।

manisharani002173401165035214674181281463755746716747

इस तस्वीर में मनीषा रानी स्टूल पर बैठकर पोज दे रही हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘आप सबसे खूबसूरत हैं।’

manisharani002173401165035214674181195304065746716747

आपको बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में मनीषा और अभिषेक मल्हान की दोस्ती को खूब पसंद किया गया था। वहीं इन दोनों के साथ एल्विश यादव की तिकड़ी को जनता का खूब प्यार मिला था।

manisharani002173357953635178425787750269955746716747

आपको बता दें कि एक्ट्रेस मनीषा रानी की इंस्टाग्राम पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। एक्ट्रेस को इंस्टा पर 13 मिलियन लोग फॉलो करते हैं।

manisharani002173357953635178425787584344265746716747

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − 7 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।