Manisha Rani Pics: बिहार की Manisha Rani ने बैकलेस टॉप पहन दिखाई कातिल अदाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manisha Rani Pics: बिहार की Manisha Rani ने बैकलेस टॉप पहन दिखाई कातिल अदाएं

469444672183634701941887484121650522897206535n

बिग बॉस ओटीटी फेम मनीषा रानी ने अपने इंस्टा अकाउंट पर अपनी अब तक की सबसे ज्यादा ग्लैमरस तस्वीरें शेयर की हैं.

469239034183634702451887488636237215141917690n

दरअसल मनीषा ने अपने बैकलेस फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों ने दिसंबर की सर्दी में इंटरनेट का पारा गर्म कर दिया है.

469305455183634702661887488255643648223595300n

मनीषा अपनी लेटेस्ट फोटोज में अपनी कातिल अदाओं से फैंस के दिलों को घायल करती हुई नजर आ रही हैं.

469622395183634702751887487612333997927306263n

मनीषा ने फोटोशूट के लिए गोल्डन कलर की शिमरी थाई हाई स्लिट ड्रेस पहनी थी.

469541399183634702871887486674311766459109206n

एक्ट्रेस गीले बालों और ग्लॉसी मेकअप में बला की हसीन लग रही हैं ऊपर से मनीषा रानी के सिजलिंग पोज फैंस के दिलों की घंटियां बजा रहे हैं.

469306478183634703051887485536937359834204281n

फोटोशूट के दौरान मनीषा ने अलग-अलग अंदाज के साथ पोज दिए हैं.

469438235183634703141887484305750970369348465n

इस तस्वीर में मनीषा अपनी बैक के साथ ही टोन्ड फिगर भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं.

469525892183634703231887486806832424055424797n

मनीषा रानी ने इस तस्वीर में तो कहर ही ढा दिया है. एक्ट्रेस की हर अदा कमाल है.

469482075183634703321887488436860069244453712n

वहीं अपनी इन सिजलिंग तस्वीरों को शेयर करते हुए मनीषा ने कैप्शन में लिखा है, ” लेडीज एंड जेंटलमैन..मनीषा रानी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।