Bigg Boss OTT में आकर Manisha Rani की लगी लॉटरी, 1 नहीं बल्कि झोली में गिरे 5 फिल्मों के ऑफर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss OTT में आकर Manisha Rani की लगी लॉटरी, 1 नहीं बल्कि झोली में गिरे 5 फिल्मों के ऑफर!

मनीषा रानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। आज मनीषा ने अपनी मेहनत और टैलेंट के

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ इस वक़्त सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो के सभी कंटेस्टेंट्स ऑडियंस को एंटरटेन करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे। ऐसे में बिग बॉस के कुछ सदस्यों पर फैंस का खूब प्यार बरसता नज़र आ रहा है। इन्हीं में से एक है मनीषा रानी जो अपने चुलबुले अंदाज़ से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। मनीषा को बाकी मेल कंटेस्टेंट्स के साथ फ़्लर्ट करता देख फैंस खूब एंटरटेन होते हैं। साथ ही उनका केयरिंग अंदाज़ और उनके घर में बनाए सच्चे रिश्ते भी उनकी पर्सनालिटी पर चार-चांद लगा देते हैं। 
1691567877 356399464 961934811711313 5890331810239187736 n
आपको बता दें, मनीषा रानी पहले ही सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर थीं। वहीं, बिग बॉस ओटीटी का हिस्सा बनकर उनकी फैन फोल्लोविंग काफी ज़्यादा तेज़ी से बढ़ी है। अब मनीषा लाखों दिलों की धड़कन बन चुकी हैं। उनकी कॉमेडी ने न सिर्फ बिग बॉस के घर को पाजिटिविटी से भरा है बल्कि फैंस के मन में भी अपनी खास जगह बना ली है। ऐसे में अब उनसे जुड़ी एक बड़ी गुड न्यूज़ सामने आई है। मनीषा रानी जल्द ही अपना बॉलीवुड डेब्यू कर सकती हैं। जी हां, टिक टॉक और इंस्टाग्राम पर पॉपुलैरिटी हासिल करने के बाद अब वो बॉलीवुड में भी अपनी जर्नी तय करने के लिए तैयार हैं। 
1691567648 319067266 667250031570996 8482131086376812885 n
मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि आज मनीषा ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर कई बॉलवुड फिल्मों के ऑफर्स अपने नाम कर लिए हैं। वो बड़ी ही तेज़ी से कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ती जा रही हैं। खबर के मुताबिक, ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2’ में कदम रखने के बाद उनकी किस्मत चमक गई है और उनके करियर की गाड़ी इतनी स्पीड से आगे बढ़ रही है कि अब उनके हाथ में 1 या 2 नहीं, बल्कि 5 फिल्मों के ऑफर आ गए हैं। जी हां, मनीषा की झोली में अब 5 बड़ी फिल्मों के ऑफर आ गिरे हैं। 
1691567972 202104261719 sorhfl1n6q8alguw
कहा जा रहा है कि मनीषा के शो से निकलते ही उनके लिए फिल्मों की लाइन लगती दिखाई दे सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनीषा रानी के लिए कई बड़े प्रोडक्शन हाउस से कॉल आया है। वो सभी मनीषा के साथ फिल्म करना चाहते हैं। प्रोड्यूसर्स का कहना है कि वो जैसे ही शो से बाहर आएंगी तो मीटिंग अरेंज की जाएगी। जिसके बाद फिल्म साइन करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। अब ये खबर सुनकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड नज़र आ रहे हैं। 
1691567668 344756661 244240941601600 3613205971797947770 n
आपको बता दें कि मनीषा बचपन से ही डांस और एक्टिंग की शौकीन हैं। ऐसे में अब उनका एक्टिंग करने का ये पुराना सपना जल्द ही पूरा हो सकता है। अब फैंस देखने के लिए बेताब हैं कि वो कब और किस मूवी में नज़र आएंगी। हालांकि, अभी तक किसी भी ऑफर को लेकर कोई डिटेल सामने नहीं आई है। यानी उनके अगले प्रोजेक्ट्स को लेकर सस्पेंस अभी भी बरक़रार है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − eleven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।