Manisha Rani ने Mahesh Bhatt के गले लगाने वाले बवाल पर तोड़ी चुप्पी कहा- 'इस दौरान बिलकुल...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Manisha Rani ने Mahesh Bhatt के गले लगाने वाले बवाल पर तोड़ी चुप्पी कहा- ‘इस दौरान बिलकुल…’

मनीषा रानी को बिग बॉस में दिल से बोलने वाली कंटेस्टेंट के रूप में जाना गया।वही शो को14

बिग बॉस ओटीटी 2 का सीजन बेशक खत्म हो और शो को अपना फाइनलिस्ट भी मिल गया हो लेकिन शो के कंटेस्टेंट्स ने लोगो का इतना मनोरंजन किया कि इस शो को लोग याद रखेंगे।ये शो इस बार का टॉप टीआरपी शो बना लिहाजा जनता ने इस शो को बेहद प्यार दिया है। वही बता दे, इस शो की टॉप 3 कंटेस्टेंट रही बिहार की मनीषा रानी ने लोगो का जबरदस्त एंटरटेनमेंट किया।
1692159258 [image] 1290155
मनीषा रानी को बिग बॉस में दिल से बोलने वाली कंटेस्टेंट के रूप में जाना गया।वही शो को14 अगस्त को अपना फाइनलिस्ट तो मिल ही गया है ऐसे में मनीषा रानी से महेश भट्ट के साथ हुई उनकी ट्रोलिंग के बारे में पूछा गया।इस बारे में बात करते हुए मनीषा रानी ने बताया वो एक नेक दिल इंसान और बहुत बड़े डायरेक्टर है।मनीषा ने ये भी कहा कि उनके इरादे काफी नेक थे।
1692159269 [image] 4142442
दरअसल ये ट्रोलिंग जब हुई थीं जब बिग बॉस के घर में फैमिली वीक चल रहा था ऐसे में शो ने पूजा भट्ट के पिता पहुंचे जहा इस दौरान उन्हें मनीषा रानी को किस करते और हग करतें हुए देखा गया जो ट्रोलर्स को एक आंख नहीं भाया। वहीं अब बिग बॉस की सेकंड रनरअप रही मनीषा ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है- ‘इस दौरान मैं बिलकुल भी अनकंफर्टेबल महसूस नहीं कर रही थी, और लोग सोच रहे है कि उन्होंने मुझे गलत तरीके से छुआ तो ऐसा बिल्कुल भी नही है’।
1692159414 [image] 6008904
मनीषा ने कहा- वो मेरे लिए पिता चाचा के सम्मान है,बुजुर्ग अकसर अपने बच्चो के प्रति अपने प्यार का इजहार खास तरीके से करते है।उनकी बातें मुझे अच्छी लगी उनसे मिलकर भी मुझे अच्छा लगा।वो के बहुत बड़े लीजेंड है और बहुत बड़े डायरेक्टर।
1692159295 [image] 3744523
इसी के साथ जब पूजा भट्ट से मनीषा की ट्रोलिंग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा जब मनीषा घर के बाकी कंटेस्टेंट से किस मांगती है जब वो सही है? वो गलत नही है? पूजा ने कहा लोग और दुनिया हमें वैसे देखती है जैसे हम होते है..असल में दुनिया हमें वैसे नही देखती जैसी दुनिया है।इसी के साथ आपको बता दे, बिग बॉस की ट्रॉफी 24 साल के एल्विस यादव ने अपने नाम की है इसी के साथ उन्हे प्राइज मनी के 25 लाख रुपए मिले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।