मनीषा कोइराला ने शेयर की कैंसर पर जीत की साहसिक तस्वीर , कहा - कैंसर ने दिया है ये गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मनीषा कोइराला ने शेयर की कैंसर पर जीत की साहसिक तस्वीर , कहा – कैंसर ने दिया है ये गिफ्ट

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर से लम्बी और थका देने वाली लड़ाई के बाद जीत हासिल की

बॉलीवुड अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर से लम्बी और थका देने वाली लड़ाई के बाद जीत हासिल की है और अब वो इस बिमारी से लड़ रहे लोगों को अपनी प्रेरणादायक कहानी से प्रेरित कर रही है। हाल ही में मनीषा ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज शेयर किया है जो उनकी इस साहसिक लड़ाई की गवाही देती है। 
1575271794 72262965 145921560067017 4722516612042154469 n
मनीषा ने शेयर किये गए कोलाज में अपनी रिकवरी को दर्शाया है, जिसमे एक तस्वीर में मनीषा अस्पताल के बिस्तर पर लेती हुई है और दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच नजर आ रही है। 
1575271711 1
कोलाज के साथ, उन्होंने  कैप्शन में लिखा, ‘जिंदगी में दूसरा चांस मिलने पर वो खुद को हमेशा धन्य समझती है। गुड मॉर्निंग दोस्तों , ये एक शानदार जिंदगी है और ख़ुशी के साथ स्वस्थ रहने का मौका है। 
1575271802 8
जानलेवा बिमारी से जूझने और दोबारा मोरमल लाइफ में वापस आने को मनीषा सकारात्मक नजरिये से देखती है। एक्ट्रेस का कहना है की कैंसर उनकी जिंदगी में एक गिफ्ट बनकर आया। इस बिमारी ने उन्हें नयी जिंदगी दी है। कैंसर पर जीत के बाद उन्होंने अपनी यादों को एक किताब के जरिये लोगों के सामने रखा है। 

मनीषा ने अपनी किताब Healed: How Cancer Gave Me A New Life में जिक्र किया है कि उन्होंने अमेरिका में अपने इलाज के दौरान कैसे खुद को संभाले रखा , हौसला दिया और ठीक होकर घर लौटने के बाद कैसे उन्होएँ अपनी जिंदगी को एक नए सिरे से शुरू किया। 

 
कैंसर को अपने जीवन में एक गिफ्ट मानते हुए मनीषा का कहना है, ‘  “मुझे लगता है कि कैंसर मेरे जीवन में एक उपहार के रूप में आया। इसने मेरा जिंदगी जीने का नजरिया बदल दिया। मेरा विज़न अपन पहले से ज्यादा साफ़ हो गया है, मेरा मन अब सुकून से भरा है। मैंने अपनी आक्रमकता, गुस्से और तनाव पर भी काफी हद तक जीत हासिल कर ली है।  

कैंसर से उबरने के बाद, मनीषा ने फिल्म इंडस्ट्री में भी वापसी की और संजू , प्रस्थानम जैसी फिल्मों के अलावा नेटफ्लिक्स की लस्ट स्टोरीज में भी अभिनय करती नजर आयी। मनीषा को नेपाल के पहाड़ों पर लंबी सैर और ट्रैकिंग करना पसंद है। अपनी यात्राओं की तस्वीरें शेयर कर वो कैंसर पीड़ितों को एक प्रेरणा देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।