इस एक्टर की जिंदगी सिर्फ Salman Khan के एक कॉल से बदल गई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस एक्टर की जिंदगी सिर्फ Salman Khan के एक कॉल से बदल गई

NULL

मानीष पॉल बॉलीवुड एक्टर होने के साथ-साथ एक बेहतरीन एंंकर भी है। हाल ही में मनीष पॉल ने अपना 37 वां जन्मदिन मनाया है। मनीष कई सारे बॉलीवुड अवार्ड शो के अलावा भी कई टीवी शो डांस इंडिया डांस,कॉमेडी सर्कस और झलक दिखला जा जैसे बड़े शो में एंकरिंग कर चुके हैं। और इतना ही नहीं वह बॉलीवुड की फिल्म नाम तेरे भी लादेन में भी दिखाई दे चुके हैं।

Manish Paul Transformation 1 1533226559 rend 1 1 1

एक समय में काफी मोटे थे मनीष पॉल

बता दें कि मनीष पॉल एक समय में काफी ज्यादा मोटे हुआ करते थे। उन्होंने साल 2016 में अपनी बॉडी का ट्रांसफॉर्मेशन किया और वह फैट से एकदम फिट हो गए। लेकिन क्या आप जानते है कि इसका सारा का सारा के्रडिट किसको जाता है? नहीं जानते तो बता दें कि यह क्रेडिक बॉलीवुड के अभिनेता Salman Khan को जाता है।

1533230951 Manish Paul Transformation Thumb 7

 मनीष ने बताया की सलमान का फोन आते ही सलमान खान ने मुझे साल 2015 में सलमान के वर्ल्ड टूर दबंग में शामिल होने के लिए Salman Khan ने मुझे फोन किया था।

Manish Paul Transformation 3 1533226581 rend 1 1

केवल इतना ही नहीं  मनीष पॉल ने अपने सरे समस्या के बारे में बताया तो Salman Khan ने मनीष ये कहा की तुम चिंता मत करो ये अगले साल होगा मैं बहुत ही खुश हुआ और मेने तय किया में फेट से रकदम फिट होना है तब मैं सलमान खान के साथ चलुगा।

Manish Paul Transformation 6 1533226648 rend 1 1

मनीष पॉल ने घटाया 15 किलो वजन

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि मनीष पॉल ने अपना 15 किला वजन घटाया है। वह रोज सुबह उठकर ट्रेनिंग करते हैं। और वह जिस दिन नहीं जाते हैं उस दिन वह एक घंटा रनिंग करते हैं। वह सप्ताह में तीन दिन कार्डियो और चार दिन वेट ट्रेनिंग भी करते हैं।

Manish Paul Transformation 2 1533226570 rend 1 1

यदि हम बात मनीष पॉल की पर्सनल लाइफ की करें तो बता दें उनकी शादी हो चुकी है। मनीष ने अपने बचपन की दोस्त सयुक्ता से शादी की है।

 

manish paul with wife

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।