सृष्टि रोड़े से सगाई टूटने पर मनीष नग्गदेव ने दिया बड़ा बयान, रोहित सुचंती नहीं ... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सृष्टि रोड़े से सगाई टूटने पर मनीष नग्गदेव ने दिया बड़ा बयान, रोहित सुचंती नहीं …

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक तरफ जहाँ शादियों चल रहा है वहीँ टीवी सेलिब्रिटी सृष्टि रोड़े और

बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में एक तरफ जहाँ शादियों चल रहा है वहीँ टीवी सेलिब्रिटी सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव ने अपनी इंगेजमेंट तोड़ दी है और आपको बता दें इनकी सगाई को करीब एक साल हो गया था और उम्मीद की जा रही थी की ये कपल जल्द ही शादी करने वाला है।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

बीते दिनों जब दोनों ने एक दुसरे को सोशल मीडिया पर फॉलो करना बंद कर दिया था तभी से फैंस के बीच ये खबर चल रही थी की दोनों के बीच कुछ गड़बड़ है। अब मनीष ने खुलकर अपने ब्रेकअप के ऊपर मामला साफ़ कर दिया है।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

मनीष ने बीते दिनों एक इंटरव्यू में कहा की उनके और सृष्टि के बीच कई विवाद हुए थे जो ज्यादा बड़े नहीं थे पर दोनों की सोच में काफी कुछ अलग है। जो कुछ भी हुआ उसकी उम्मीद नहीं थी और जैसे हमे उम्मीद थी ये रिश्ता वैसा नहीं चल पाया।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

मनीष ने आगे कहा की उन दोनों ने अपने फ्यूचर रिलेशनशिप के बारे में बात की और महसूस किया कि कुछ भी सही नहीं चल रहा है। तीन हफ्ते पहले उन दोनों ने फैसला की दोनों को अलग हो जाना चाहिए। उन्हें सृष्टि के साथ बिताया वक्त बेहद अच्छा लगा और वो उनकी बहुत इज्जत करते है।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

बीते समय सृष्टि रोड जब बिग बॉस के घर में थी तब उनकी रोहित सुचंती से करीबी कुछ ज्यादा ही बढ़ गयी थी और इस बात पर काफी सुर्खियां भी बानी थी। उम्मीद यही की जा रही थी कि सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव के बीच रिश्ता टूटने की वजह रोहित सुचंती ही है।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

मनीष ने अपने इंटरव्यू में कहा की सृष्टि से रिश्ता टूटने के पीछे कोई तीसरा इंसान नहीं है। ये महज़ एक अफवाह है और उन दोनों के ब्रेकअप के पीछे किसी लड़के या लड़की और रोहित सुचंती का हाथ नहीं है।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेव

बता दें सृष्टि रोड़े और मनीष बीते तीन साल से गहरे रिलेशनशिप में थे और फरवरी 2018 में दोनों ने इंगेजमेंट की थी और बीते साल के आखिर तक दोनों शादी भी करने वाले थे। बताया गया था कि काम में बिजी होने की वजह से दोनों सेलिब्रिटीज शादी नहीं कर पाए थे।

सृष्टि रोड़े और मनीष नग्गदेवजब सृष्टि बिग बॉस के घर में थी तब मनीष से सवाल हुए थे की वो रोहित और सृष्टि के बारे में क्या कहना चाहेंगे तब उन्होंने यही कहा था की ”उन्हें मालूम है की सृष्टि घर में क्या कर रही है और रोहित भी अपनी लिमिट्स में है। अगर रोहित अपनी लिमिट से आगे बढ़ेंगे तो वो बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

ऐसे टीवी अभिनेता जो अपनी पत्नी और गर्लफ्रेंड के ऑनस्क्रीन देवर – जेठ बन चुके है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।