मैनहट्टन आतंकी हमला: घटनास्थल के पास ही थीं प्रियंका, करीब से महसूस की दहशत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मैनहट्टन आतंकी हमला: घटनास्थल के पास ही थीं प्रियंका, करीब से महसूस की दहशत

NULL

बॉलीवुड से हॉलीवुड में भी सेलिब्रिटिज बन चुकी प्रियंका चोपड़ा ने भी न्यूयॉर्क हमले पर दुख जताया प्रियंका चोपड़ा के साथ कई इंटरटेनमेंट सेलिब्रिटिज ने भी न्यूयार्क के लोअर मैनहट्टन में हुए इस हमले पर संवेदना व्यक्त की लोअर मैनहट्टन में एक हमलावर ने एक व्यस्त सड़क पर कई लोगों को ट्रक से कुचल दिया, जिससे आठ लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए

 

इस हमले पर संवेदना व्यक्त करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने दो ट्वीट किए हॉलीवुड सीरिज क्वांटिको की स्टार प्रियंका चोपड़ा ने एक ट्वीट में कहा कि न्यूयॉर्क सिटी के जज्बे को सलाम किया और कहा कि इस हमले के पीड़ित लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं ट्वीट में प्र‍ियंका ने कहा कि न्यूयॉर्क शहर हमेशा की तरह शांत, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं. मेरी संवेदनाएं इस हमले के प्रभावितों के साथ हैं

वहीं दूसरे ट्वीट से उन्होंने अहसास दिलाया कि अब न्यूयॉर्क भी उनका घर बन चुका है उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा कि यह हमला मेरे घर से पांच ब्लॉक दूर हुआ मैं अपने घर आ रही थी तब दहला देने वाले सायरनों ने मुझे याद दिलाया कि यह दुनिया की स्थिति है आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा इन दिनों हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में इतनी बिजी हैं, कि वह मुंबई सिर्फ कुछ दिनों के लिए ही आती हैं

 

वहीं टेलर स्विफ्ट ने सूर्यास्त की एक फोटो इन्स्टाग्राम पर लगाई और कैप्शन दिया है आई लव यू न्यूयार्क आगे उन्होंने एक दुखी इमोजी भी डाला है जोश ग्रोबैन ने ट्वीट की श्रृंखला में हमले का जिक्र करते हुए कहा है कि उन्होंने बंदूक चलने की आवाज सुनी थी उन्होंने लिखा उम्मीद है कि सब ठीक हो. मेरे घर से घटना स्थल करीब ही है. जो लोग वहां हों, वह और बच्चे सुरक्षित हों

जोए सल्दाना ने लिखा मेरा दिल टूटा हुआ है उन सभी के लिए प्रार्थना जिनका जीवन आज न्यूयार्क सिटी में छीन लिया गया. होस्ट रयान सीक्रेस्ट ने हमले की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कार्रवाई बताया है. पैट्रीशिया अरेटा ने बताया कि यह भयावह दिन है, लोग अपनों को खो कर दुखी होंगे. यह सर्वाधिक निंदनीय कार्रवाई है

हास्य कलाकार बिली ईचनर ने एक लेख की प्रति को रीट्वीट करते हुए कहा तस्वीर में मेरा हाई स्कूल नजर आ रहा है. यह दुखद और भयावह है सबके लिए प्यार. गायक सैम स्मिथ ने रीट्वीट किया न्यूयार्क, मेरा दिल आपके साथ है और हमेशा रहेगा. हमले की खबर से व्यथित हूं

आपको बता दें कि न्यूयॉर्क के मैनहटन में मंगलवार दोपहर को एक ट्रक सवार ने साइकिल और पैदल पथ पर लोगों को रौंदना शुरू कर दिया घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 10 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है पुलिस ने हमलावर सेफ़ुलो साइपोवको हिरासत में ले लिया है आरोपी के पास से 2 नकली बंदूक भी बरामद हुई हैं न्यूयॉर्क पुलिस ने इलाके को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।