टीवी की मशहूर अभिनेत्री मंदिरा बेटी इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं। दरअसल पिछले दिनों मंदिरा ले पति ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। यूं तो मंदिरा बेदी काफी ज्यादा मजबूत हैं, लेकिन राज कौशल के निधन के बाद एक्ट्रेस काफी अकेला महसूस कर रही हैं। अपने दोनों बच्चों के लिए मंदिरा अब पूरी तरह मजबूत होने की कोशिश कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में नई शुरुआत करने की ओर इशारा किया है।
मंदिरा ने शेयर किया नया पोस्ट…
बीती रोज यानी सोमवार को मंदिरा ने एक नोट शेयर करके लिखा, ‘मैं योग्य हूं, मैं केपेबल हूं, लोग मुझसे प्यार करते हैं, मैं स्ट्रांग हूं’ इस कोट के साथ एक्ट्रेस लिखती हैं…अब नई शुरुआत का वक्त आ गया है। वहीं मंदिरा की इस पोस्ट पर कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
बता दें, इससे पहले भी मंदिरा ने राज को याद करके उनके लिए एक पोस्ट शेयर किया था। जिंदगी का मुश्किल संत पति-पत्नी साथ मिलकर काट लेते हैं, मगर जब पति का साथ बीच सफर में ही छूट जाये तब पत्नी के लिए वही जिंदगी का सबसे मुश्किल पल बन जाता है। ऐसे में यही दर्द मंदिरा बेदी हर रोज झेल रही हैं। मंदिरा अपने पति राज के बिना बिलकुल टूट सी गयी हैं, तभी अदकारा आये दिन अपने पति की याद में कुछ तस्वीरें साझा कर रही हैं, लेकिन किसी भी तरह से उनका ये गम कम नहीं हो रहा है। वहीं उनके दोस्त और चाहने वाले उन्हें हौंसला बंधा रहे हैं।
याद हो पिछले महीने 30 जून को राज कौशल का अचानक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। राज अचनाक निधन ने मंदिरा के परिवार को तोड़ कर रख दिया। बता दें कि मंदिरा ने 1999 में फिल्ममेकर राज कौशल से शादी की थी। इस शादी के बाद उन्हें एक बेटा हुआ। कुछ साल पहले मंदिरा और राज ने एक बच्ची गोद ली थी जिसका नाम तारा है।