फेमस एक्ट्रेस और
फिटनेस इंफ्लूएंसर मंदिरा बेदी अपने बेबाक
और बोल्ड अंदाज के लिए चर्चा में बनी रहती हैं। हालाकि मंदिरा को अपनी बेबाकी के
चलते कई बार ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। एक्ट्रेस भले ही 50 साल की हो चुकी हैं और 2 बच्चों की मां हैं मगर उन्हें देखकर उम्र का अंदाजा लगाना
मुश्किल है। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
हाल ही में
मंदिरा बेदी ने इंस्टाग्राम पर अपने एक दोस्त संग तस्वीरें पोस्ट की हैं जिन्हें
देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल शुरु कर दिया है। इन तस्वीरों में मंदिरा बिकनी पहने
अपने दोस्त संग पूल में नजर आ रही हैं। ट्रोलर्स ने एक्ट्रेस को इतना परेशान कर
दिया जिसकी वजह से मंदिरा को अपना कमेंट सेक्शन ही बंद करना पड़ा।
मंदिरा इस वक्त
थाईलैंड स्थि त फुकेट में अपने खास दोस्त के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए गई हैं।
एक्ट्रेस अपने दोस्त आदित्य मोटवानी का बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। मंदिरा ने
तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, ‘जन्मदिन मुबारक
हो आदि, यह तस्वीर सब कुछ कह रही
है। इसके खास मायने हैं, हम एक दूसरे को
कब से जानते हैं। क्या बॉडिंग है हमारी मुझे तुम पर भरोसा है (कोविड में ऐसा करने
के लिए) तुम्हें अधिक खुशी प्यार और सफल मिले लव यू, 17 साल की उम्र से मेरे सबसे प्यारे दोस्त‘।
बता दें कि ऐसा
पहली बार नहीं है जब एक्ट्रेस ट्रोलर्स के निशाने पर आई हो इससे पहले भी कई बार
मंदिरा को ट्रोलर्स ने अपने निशाने पर लिया है। बीते साल ही मंदिरा के पति राज
कौशल का निधन हुआ है जिसके बाद मंदिरा को उनके कपड़ों के लिए काफी ट्रोल किया गया
था।
आज कल मंदिरा
अपने दोनों बच्चों और फिटनेस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती है। वर्कफ्रंट की बात
करें तो मंदिरा बेदी आखिरी बार वह डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘सिक्स‘ में नजर आई थीं। जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था।