मंदिरा बेदी को सताई राज कौशल की याद, पति की मौत के बाद पहली बार शेयर की तस्वीर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंदिरा बेदी को सताई राज कौशल की याद, पति की मौत के बाद पहली बार शेयर की तस्वीर

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन

अभिनेत्री मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का कुछ दिनों पहले दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हो गया। पति राज की अचानक मौत के बाद  मंदिरा पूरी तरह से टूट गई हैं। वहीं, पति की अंतिम विदाई में वे फूट-फूटकर रोती नजर आईं थीं। मंदिरा और राज का एक बेटा और एक बेटी है। राज और मंदिरा ने पिछले साल ही बेटी तारा को गोद लिया था। पति के मौत के चंद दिनों बाद  मंदिरा ने उनके साथ अपनी एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट कर उन्हें याद किया है।
1625553366 1
मंदिरा ने पोस्ट की अनसीन तस्वीरें…
 
हाल ही में मंदिरा बेदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी और पति राज की बैक टू बैक तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। वहीं मंदिरा के इस पोस्ट पर उनके फॉलोअर्स ने सांत्वना देने की कोशिश की है। एक्ट्रेस ने राज के साथ ये तस्वीर शर कर एक टूटा हुआ हार्ट बनाया है।   

इससे पहले ट्विटर पर मंदिरा ने राज के साथ एक बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट करके उनका निकनेम लिखा है। तस्वीर के एक्ट्रेस ने लिखा, ‘आरआईपी मेरे राजी।’ इसके साथ उन्होंने दिल टूटने वाला इमोजी बनाया है।

वहीं राज की मौत के बाद मंदिरा बेदी काफी ज्यादा दुखी हैं ऐसे में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट की प्रोफाइल को डिलीट कर बिना कुछ लिखे पति के निधन पर शोक जताया। बता दें, फिल्ममेकर राज कौशल की इस तरह अचानक मौत से न केवल उनकी वाइफ मंदिरा बल्कि बोल्ल्य्ववॉड जगत से लेकर उनके फैंस सभी लोग काफी ज्यादा हैरान हैं। यही नहीं  मौत से दो दिन पहले तक राज सोशल मीडिया पर एक्टिव थे और उन्होंने दोस्तों के साथ पार्टी की तस्वीरें शेयर की थीं।
1625553463 2
राज कौशल ने मंदिरा को 29 जून की शाम को बताया उन्हें तकलीफ हो रही है, तब उन्होंने इस परेशानी को एसिडिटी समझकर दवा खा ली थी। तब राज और मंदिरा साथ में थे। इसके बाद  30 जून की सुबह उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
1625553502 3
बता दें, राज पेशे से डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे। कई फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था। लेकिन राज की इस तरह मौत की खबर ने सभी लोगों के होश उड़ा दिए हैं। पिछले दिनों बीते दिनों मंदिरा बेदी अपने पति का अंतिम संस्कार करते हुए नजर आई, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुईं।
 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।