मंदिरा बेदी ने गोद ली हुई बेटी पर भद्दा कमेंट करने वालों को सुनाई खरी-खोटी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंदिरा बेदी ने गोद ली हुई बेटी पर भद्दा कमेंट करने वालों को सुनाई खरी-खोटी, ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब

मंदिरा बेदी ने सोमवार को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ मैसेज के स्क्रीनशॉट शेयर किए हैं। जिसमें उनकी

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अपनी फिटनेस वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जो उनके फैंस को बहुत पसंद आती हैं। मंदिरा अपने बच्चों के साथ समय बिताती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे वीर और बेटी तारा के साथ तस्वीरें शेयर की थीं जिस पर ट्रोल्स ने उनकी बेटी को लेकर भद्दे कमेंट किए हैं। मंदिरा ने उनकी बेटी को लेकर कमेंट करने वालों को खरी-खोटी सुनाई है। 
1618301941 mandira 1604416354
@bollywoodforevaa नाम के एक यूजर अकाउंट ने मंद‍िरा के कमेंट बॉक्स पर लिखा- ‘मैडम, कौन से स्लमडॉग सेंटर से आपने अपनी ये प्रॉप बेटी को गोद लिया है?’ बेटी के लिए यूजर द्वारा इस कमेंट को देखकर मंद‍िरा कहां चुप रहने वाली थीं। 
1618301960 screenshot 9
एक्ट्रेस ने यूजर को लताड़ते हुए लिखा- ‘इस तरह के लोगों को स्पेशल मेंशन देने की जरूरत है। बधाई हो @bollywoodforevaa आपने मेरा अटेंशन खींच लिया। घट‍िया शख्स’।   वहीं एक और यूजर ने भी मंद‍िरा को कुछ ऐसा ही कमेंट किया था। राजेश त्रिपाठी नाम के एक यूजर ने लिखा था- ‘इस गोद लिए हुए गली की बच्ची आप लोगों से बिल्कुल अलग नजर आती है। आप जैसे लालची लोग उस स्लमडॉग को जिंदगी के लिए डरा रहे हैं’। 
1618301970 screenshot 3
इसपर मंद‍िरा ने यूजर को फटकार लगाई।  वे लिखती हैं- ‘एक और सभ्य नागर‍िक।  ये अपने आप को राजेश त्रिपाठी बुलाते हैं, जो कि पक्का उनका नाम नहीं है, क्योंकि इस तरह के पागल लोग सबसे बड़े डरपोक होते हैं, जिन्हें अनजान पहचान के पीछे छ‍िपकर दूसरों के बारे में बुरा-भला कहने की आदत है’। 
 मंद‍िरा का ये जवाब खूब वायरल हो रहा है। मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में मंद‍िरा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा कर बेटी तारा को गोद लेने की खुशखबरी दी थी। उन्होंने लिखा था- तारा हम सभी के लिए दुआ बनकर आई है। हमारी नन्ही बेटी तारा।  वीर ने अपनी बहन का घर में खुले दिल और प्यार के साथ स्वागत किया। मुझे बेहद खुशी है कि तारा 28 जुलाई 2020 को इस फैमिली का हिस्सा बनीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।