'हम आपको याद करते है...' पति की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Mandira Bedi ने शेयर किया पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘हम आपको याद करते है…’ पति की डेथ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुईं Mandira Bedi ने शेयर किया पोस्ट

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। आज से दो साल पहले राज

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल की आज दूसरी डेथ एनिवर्सरी है। आज से दो साल पहले राज ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया था। मंदिरा के पति राज ने कई फिल्मो का डायरेक्शन किया था। वही मंदिरा बेदी अपने पति राज कौशल की दूसरी बरसी पर इमोशनल नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने दिवंगत राज के साथ कुछ हैप्पी मोमेंट्स को याद कर एक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर की है।
1688111545 297541732 183375217478058 5968528456780793664 n
मंदिरा ने अपने दिवंगत पति राज कौशल की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर अपने और अपने बच्चों तारा और वीर के साथ कुछ प्यारी तस्वीरें शेयर कर उनपर एक छोटा सा नोट शेयर किया है। नोट शेयर कर उन्होंने लिखा- ‘आपने हमें 2 साल पहले इसी दिन छोड़ दिया था… हम आपको याद करते हैं राजू ‘

मदिरा के दोस्त और मशहूर एक्टर रोहित रॉय ने इस पोस्ट पर रिएक्ट करते हुए लिखा- “मैंडी आपके साथ”, और कई और दूसरे लोगों ने भी मंदिरा और उनके फैमिली के लिए अपनी संवेदनाएं और सपोर्ट शेयर किया। वही मंदिरा के फैंस ने भी इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- आप बहुत मजबूत है भगवान आप पर हमेशा अपना आशीर्वाद बनाए रखे। एक अन्य यूजर ने लिखा- मुझे भी ऐसा ही महसूस हुआ जब मेरे पति ने हमें छोड़ दिया.. स्ट्रॉन्ग बनो..
1688111564 screenshot 1
1688111570 screenshot 2
1688111579 screenshot 3
आपको बता दे, कि मंदिरा के पति और फिल्म मेकर राज कौशल का साल 2021 में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पिता के जाने के बाद मंदिरा ने अपने बच्चो की जिम्मेदारी अकेले संभाली और अपने बच्चों के लिए उनकी बैक बोन बनी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।