बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली आलिया भट्ट आज किसी भी पहचान की मौहताज नहीं हैं। दअरसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने करियर के पीक पर चल रही हैं। लेकिन खास बात ये है की आलिया अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपने पर्सनल लाइफ को भी बखूबी मैनेज करते दिख रही हैं। शोबिज में कई अभिनेत्रियों ने मां बनने के बाद या तो बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया है या फिर एक्टिंग से लेकिन आलिया ने ठीक इसका उल्टा ही उदाहरण दे दिया हैं। हालांकि यह सब करना एक्ट्रेस के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं है।
दरअसल आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं। ऐसे में आलिया अपने पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही लाइफ को बड़े ही बखूबी से मैनेज कर रही हैं। ऐसे में इस दौरान आलिया को क्या कुछ झेलना पड़ रहा हैं। इसके बारे में आलिया खुद बात करते दिखी हैं। एक मीडिया ग्रुप को दिए इंटरव्यू में आलिया ने दोनों लाइफ के बीच के बैलेंस के बारे में बात करते दिखी हैं। जहां आलिया यह कहते दिखी है की- “बैलेंस हमेशा सही नहीं रहता है। किसी न किसी चीज को नुकसान उठाना पड़ता है।
आपको लगता है कि अगर आप सब करेंगे तो आपको कुछ भी नुकसान नहीं होगा। हो सकता है कि आप सब कर सकते हों, लेकिन आपके मन की शांति पर असर पड़ेगा और मुझे लगता है कि ऐसा कई बार होता है। मैं पर्सनली और प्रोफेशनली हर चीज में मजबूत रहना चाहती हूं, लेकिन इस वजह से मैं अपने लिए समय नहीं निकाल पा रही हूं, कुछ सोच नहीं पा रही हूं। मुझे लगता है कि ये सब प्रायोरिटी पर डिपेंड करता है।”
इसी के साथ आलिया यह भी कहते दिखी है की- “किसी ने मुझसे एक बार कहा था कि आप कभी भी एक महान मां या महान प्रोफेशनल या एक महान बेटी या महान कुछ भी नहीं बन सकते हैं। महानता को ज्यादा महत्व दिया गया है। आपको सिर्फ अच्छा और ईमानदार होना होगा। खुलकर बात करें। इसलिए मैं यही करने की कोशिश करती हूं। मैं अपने परिवार और फ्रेंड्स के साथ खुलकर बात करती हूं। फिर भी कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं बहुत ज्यादा जिम्मेदारी ले रही हूं, लेकिन मुझे ये भी लगता है कि मैं इस जिम्मेदारी के साथ आगे बढ़ रही हूं। मेरे पास कोई जवाब नहीं है।”
बता दे की आलिया जल्द ही करण जौहर की निर्देशन में बन रही फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।