Mamta Kulkarni On Rs 2000 Crore Drug Case: 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने सारे राज खोल दिए - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Mamta Kulkarni On Rs 2000 Crore Drug Case: 25 साल बाद भारत लौटीं ममता कुलकर्णी ने सारे राज खोल दिए

468698310 1114066590109645 8032948749463832267 n

शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ से लेकर कई हिट फिल्मों में नजर आने वाली 90 के दशक की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कई सालों बाद मुंबई लौंटी

3809410566971408985083297305811204949378969n

ममता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भारत लौटने की खुशी में इमोशनल नजर आईं, वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’25 साल बाद अपनी मातृभूमि लौटी हूं

3159629644405009315866033850661227146703999n

2 साल की मेहनत के बाद 2012 के कुंभ मेले में हिस्सा लिया था और अब 12 साल बाद, 2025 के महाकुंभ के लिए फिर से लौटूंगी’

31454101412683571537290314553053129312938092n

ममता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस केस से जुड़ी जानकारी दी, वे 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े एक कानूनी मामले में फंसी हुई थीं

3399835107678022513590626528398215207020555n

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, हालांकि, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द कर दिया है

30668825011528545489118568970421481384145097n

ममता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग ग्रुप से बात की थी, बताया जाता है इस मीटिंग में उनके साथ विक्की गोस्वामी और बारी आरोपी भी मौजूद थे

3153393602035426286988767326531932907500903n

ममता ने हाल ही में 2000 करोड़ रुपये के ड्रग मामले पर अपनी सफाई दी है, 25 साल बाद मुंबई लौटीं ममता ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि विक्की गोस्वामी के गलत कामों से उनका कोई संबंध नहीं है

4332414308550161299105072638335833370989855n

ममता ने बताया कि 2015 में वे विक्की से मिलने केन्या गई थीं, लेकिन उनके कामों के बारे में कुछ नहीं जानती थीं, उन्होंने कहा, ‘मैं विक्की को जानती थी और 2015 में उससे मिलने केन्या गई थी

43255629439382819764572971714115438708905693n

लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो वहां किससे मिला, पुलिस ने मेरा नाम ड्रग मामले में डाला, पर मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. अब कोर्ट ने भी मुझे निर्दोष करार दिया है’

468730007 495260303546304 2699732424808922120 n

2015 में ममता का नाम ड्रग तस्करी के एक मामले में आया था, जिससे चलते वो सुर्खियों में आ गई थीं, ठाणे पुलिस ने आरोप लगाया था कि ममता 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल थीं

4332233487468742340790773730143024247759658n

उन पर गैंगस्टर के लिए इफेड्रिन की सप्लाई करने का आरोप था, जिसका इस्तेमाल मेथामफेटामाइन बनाने और तस्करी के लिए किया जाता था

46680775785431903858013561560087130010530992n

बताया गया कि ममता अपने साथी विक्की गोस्वामी और बाकी आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं, हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ FIR को रद्द कर दिया और उन्हें निर्दोष करार दिया

46812470215882707692344102943817063094183790n

वहीं, अगर ममता कुलकर्णी के करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म ‘तिरंगा’ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.,उन्होंने अपने 10 साल के करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में कुल 34 फिल्मों में काम किया

44745470213973355076384412337424135077392173n

उनकी आखिरी फिल्म 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया

46869831011140665901096458032948749463832267n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 13 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।