शाहरुख खान और सलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन’ से लेकर कई हिट फिल्मों में नजर आने वाली 90 के दशक की टॉप और खूबसूरत एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी कई सालों बाद मुंबई लौंटी
ममता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे भारत लौटने की खुशी में इमोशनल नजर आईं, वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ’25 साल बाद अपनी मातृभूमि लौटी हूं
2 साल की मेहनत के बाद 2012 के कुंभ मेले में हिस्सा लिया था और अब 12 साल बाद, 2025 के महाकुंभ के लिए फिर से लौटूंगी’
ममता ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने इस केस से जुड़ी जानकारी दी, वे 2000 करोड़ रुपये की ड्रग तस्करी से जुड़े एक कानूनी मामले में फंसी हुई थीं
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2016 में महाराष्ट्र के ठाणे में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, हालांकि, हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट ने ममता के खिलाफ इस एफआईआर को रद्द कर दिया है
ममता पर आरोप लगाया था कि उन्होंने केन्या में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग ग्रुप से बात की थी, बताया जाता है इस मीटिंग में उनके साथ विक्की गोस्वामी और बारी आरोपी भी मौजूद थे
ममता ने हाल ही में 2000 करोड़ रुपये के ड्रग मामले पर अपनी सफाई दी है, 25 साल बाद मुंबई लौटीं ममता ने एक मीडिया हाउस से बात करते हुए बताया कि विक्की गोस्वामी के गलत कामों से उनका कोई संबंध नहीं है
ममता ने बताया कि 2015 में वे विक्की से मिलने केन्या गई थीं, लेकिन उनके कामों के बारे में कुछ नहीं जानती थीं, उन्होंने कहा, ‘मैं विक्की को जानती थी और 2015 में उससे मिलने केन्या गई थी
लेकिन मुझे नहीं पता था कि वो वहां किससे मिला, पुलिस ने मेरा नाम ड्रग मामले में डाला, पर मेरा उससे कोई लेना-देना नहीं है. अब कोर्ट ने भी मुझे निर्दोष करार दिया है’
2015 में ममता का नाम ड्रग तस्करी के एक मामले में आया था, जिससे चलते वो सुर्खियों में आ गई थीं, ठाणे पुलिस ने आरोप लगाया था कि ममता 2000 करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल थीं
उन पर गैंगस्टर के लिए इफेड्रिन की सप्लाई करने का आरोप था, जिसका इस्तेमाल मेथामफेटामाइन बनाने और तस्करी के लिए किया जाता था
बताया गया कि ममता अपने साथी विक्की गोस्वामी और बाकी आरोपियों के साथ जनवरी 2016 में केन्या में एक ड्रग गिरोह की बैठक में शामिल हुई थीं, हालांकि, बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ FIR को रद्द कर दिया और उन्हें निर्दोष करार दिया
वहीं, अगर ममता कुलकर्णी के करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म ‘तिरंगा’ एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था.,उन्होंने अपने 10 साल के करियर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली और मलयालम भाषाओं में कुल 34 फिल्मों में काम किया
उनकी आखिरी फिल्म 2002 में आई ‘कभी तुम कभी हम’ थी. इसके बाद उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया