फ्लैट का किराया न चुकाने पर मल्लिका शेरावत को मकान मालिक ने घर से निकाला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फ्लैट का किराया न चुकाने पर मल्लिका शेरावत को मकान मालिक ने घर से निकाला

NULL

लम्बे समय से बॉलीवुड से दूर मल्लिका शेरावत की माली हालत इन दिनों काफी खराब चल रही है और हाल ही में उनके बारे में बेहद सनसनीखेज़ खबर सामने आयी है। सुनने में आया है की मल्लिका शेरावत और उनके बॉयफ्रेंड को फ्लैट का किराया न चुका पाने की हालत में घर से निकाल दिया गया। आईये विस्तार से जानते है क्या है पूरा मामला।

Mallika Sherawatआपको बता दें की मल्लिका शेरावत इन दिनों अपने फ्रेंच बॉयफ्रेंड सिरिल ऑग्जनफैन्स के साथ पेरिस में रह रही है। दोनों यहाँ एक आलिशान फ्लैट में किराये पर रह रहे थे और बीते दिनों उनके मकानमालिक ने उन दोनों को घर से इसलिए निकाल दिया क्योंकि दोनों ने 80 हजार यूरो यानी करीब 64 लाख रुपए का किराया जमा नहीं किया था।

2 420मल्ल‍िका और सिरिल के वकील ने कहा है कि इस समय पैसे की तंगी से जूझ रहे हैं। पिछले साल नवंबर में तीन नकाबपोश युवाओं द्वारा उन्हें पीटे जाने के बाद से उन्होंने अपार्टमेंट का किराया नहीं दिया था।

Mallika Sherawatबदमाशों मे मल्लिका पर आंसूगैस छोड़ी थी और लूटपाट की थी। यह वाकया पेरिस में उनके अपार्टमेंट के पास हुआ था। मल्लिका शेरावत पेरिस के पॉश इलाके 16th अररोडिस्सेमेन्ट में रहती जो बेहद महंगा इलाका माना जाता है।

Mallika Sherawatइस जगह पर कई बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है। ख़बरों के मुताबिक मल्लिका का इस मामले पर कोई बयान नहीं आया है।

Mallika Sherawatमल्लिका ने फिल्मों में आने से पहले पंजाब के नाभा क्षेत्र में कैप्टन कर्ण गिल के साथ साल 1997 में शादी की थी और 2001 दोनों का तलाक भी हो गया था। तब से लेकर अब तक मल्लिका सिंगल हैं।

Mallika Sherawatलेकिन बीच बीच में ये अफवाह जरूर उड़ती रही की उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड के साथ शादी कर ली है लेकिन मल्लिका ने इस बात को सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा था की जब वो दोनों शादी करेंगे, ग्रैंड सेलिब्रेशन किया जायेगा।

देश और दुनिया का हाल जानने के लिए जुड़े रहे पंजाब केसरी के साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।