बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री आजकल फिल्मों से दूर बिता रही है ऐसी जिंदगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड की बोल्ड अभिनेत्री आजकल फिल्मों से दूर बिता रही है ऐसी जिंदगी

NULL

बॉलीवुड की बोल्ड और मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल रही मल्लिका शेरावत एक समय पर फिल्म जगत की सबसे हॉट अभिनेत्री मानी जाती थी। सही मायनों में अगर देखा जाए तो अंग प्रदर्शन और हॉट सीन्स पेश करने का ट्रेंड अगर कोई अभिनेत्री लेकर आयी थी तो मल्लिका ही थी।

1 695फिल्म मर्डर में इनके बोल्ड दृश्यों ने जो सनसनी मचाई थी वो आज भी दर्शकों के मन में ताज़ा हो जाती है जब इस फिल्म के गाने सुनने को मिलते है। एक्टिंग में भले ही मल्लिका को इतनी तवज्जो न मिली हो पर देह दर्शन ने इन्हे खूब लोकप्रियता दिलाई।

Mallika Sherawatमल्लिका ने कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया पर इनका करियर कुछ खास चला नहीं। कुछ फिल्मों में इन्होने जबरदस्त आइटम नंबर भी किये जो काफी लोकप्रिय हुए।

https://www.instagram.com/p/Ba5pDfuDmuz/

लेकिन टॉप की अभिनेत्री बनने का सपना इनका कभी पूरा नहीं हो पाया। आजकल ये बॉलीवुड से दूर है जिसका बड़ा कारण है की इनके पास अब बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स नहीं है और अब अभिनेत्रियां खुद हॉट सीन्स देने में ज्यादा परहेज़ नहीं करती। साथ ही आइटम नंबर्स करने में भी नामी अभिनेत्रियों का नाम लिस्ट में आ चुका है।

https://www.instagram.com/p/BbLmqAkjydJ/

मान लिया गया है की मल्लिका का करियर अब बॉलीवुड में समाप्त हो चुका है। आजकल ये अभिनेत्री बॉलीवुड से भले ही दूर हो चुकी हो पर फैंस इनके टच में आज भी बने हुए है क्योंकि ये अभिनेत्री भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है।

https://www.instagram.com/p/BbOLrh-jSl5/

बॉलीवुड की दुनिया से दूर मल्लिका आजकल अपने दिन आम लोगों की तरह ही बिता रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वो अपने दिन की शुरुआत, योगा से करती हैं।

https://www.instagram.com/p/BbI4xVqjWtz/

अपने Instagram पर उन्होंने इसकी तस्वीरें भी डाली हैं।फ़िल्मों की दुनिया से दूर होने के बावजूद वो अपनी ज़िन्दगी खुलकर जी रही हैं। इन तस्वीरों से ये साफ़ पता चल रहा है कि वो काफ़ी खुश हैं और सुकून के दिन बिता रही हैं। हाँ एक बात है की फिल्मों से भले ही ये दूर हो गयी हो पर फोटो शूट के लिए ऑफर इन्हे आज भी मिलते रहते है और ये उनके लिए वक्त निकाल भी लेती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।