करियर के चक्कर में मल्लिका शेरावत को देनी पड़ी कई बड़ी कुर्बानियां, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करियर के चक्कर में मल्लिका शेरावत को देनी पड़ी कई बड़ी कुर्बानियां, अब छलका एक्ट्रेस का दर्द

मल्लिका शेरावत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब मैं अपने फिल्मी

बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म आरके-आरके के प्रमोशन में बिजी है। ऐसे में एक बार फिर वो लाइमलाइट में आ गयी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने दीपिका पादुकोणे की फिल्म को लेकर एक कंट्रोवर्सिअल बयान दिया था। वही अब एक्ट्रेस ने एक बार फिर कुछ ऐसा कह दिया है जो सुर्खियों में है।  दरअसल, इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस कुछ इमोशनल हो गयी है। 
1657864413 d4ermkvuwaml5vn
अब मल्लिका शेरावत ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया है। उन दिनों को याद कर एक्ट्रेस का दर्द छलक उठा। बता दे कि मल्लिका शेरावत लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म आरके-आरके का ट्रेलर भी रिलीज किया जा चुका है। 
1657864439 mallika sherawat 164603301870
इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब मैं अपने फिल्मी करियर को शुरू करने के लिए बॉम्बे आई थी, तो उसके बाद मेरा परिवार पीछे छूट गया था, उनका सपोर्ट मैं पूरी तरह खो चुकी थी। जो मेरे लिए सबसे बड़े नुकसान में से एक था। 
1657864451 64025
इतना ही नहीं जब मैंने हॉलीवुड के लिए रुख किया था, उसके बाद कुछ ख़ास दोस्तों से भी मेरा संपर्क खत्म हो गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि मैंने फिल्मी करियर को लेकर कितनी कुर्बानियां दी हैं।  
1657864462 mallika sherawat what s the problem in doing that with me in private
मल्लिका शेरावत कई सालों के बाद फिर से फिल्मी दुनिया में दस्तक देने जा रही हैं। फिल्म आरके-आरके के माध्यम से मल्लिका वापसी के लिए पूरी तरह तैयार है। मल्लिका शेरावत की कमबैक फिल्म आरके-आरके 22 जुलाई को रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में मल्लिका के अलावा बॉलीवुड एक्टर रणवीर शोरे, कुबरा सेट और रजत कपूर अहम भूमिका में मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।