मल्लिका दुआ की मां चिन्ना का निधन, मल्लिका बोली नहीं जानती कि क्या मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाऊँगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मल्लिका दुआ की मां चिन्ना का निधन, मल्लिका बोली नहीं जानती कि क्या मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाऊँगी

फेमस एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का निधन हो गया है। वो लंबे समय

फेमस एक्ट्रेस और कॉमेडियन मल्लिका दुआ की मां चिन्ना दुआ का निधन हो गया है। वो लंबे समय से कोविड 19 से जंग लड़ रही थीं। जो वो कल रात में हर चुकी है।  जिसके बाद अब मल्लिका दुआ पूरी तरह टूट गयी है। उन्होंने कुछ देर पहले अपने सोशल मीडिया के ज़रिये इसकी जानकारी दी। उनके इस पोस्ट में उनका दुख साफ़ साफ़ दिखाई दिया। 

आपको बता दे, 56 साल की चिन्ना का असली नाम पद्मावती दुआ था। दोस्तों के बीच वो चिन्ना के नाम से जानी जाती थीं। चिन्ना के निधन पर एक्ट्रेस बीना काक ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर कर दुख व्यक्त किया। बीना ने कैप्शन में लिखा- ‘डियर चिन्ना, तुम बहुत जूझती रही। अब तुम्हारी आत्मा को शांति मिले। ढेर सारा प्यार।’

1623481447 capture
वही अब मल्लिका दुआ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में लिखा- ‘वो हमे कल रात छोड़ कर चली गयी। मेरा पूरा दिल। मेरी पूरी ज़िन्दगी। एकमात्र भगवान जिसे मैं जानती हूं। मेरी अम्मा मुझे माफ़ कर देना मै आपको बचा नहीं पायी। तुमने बहुत संघर्ष किया मेरी अम्मा। मेरी अनमोल। मेरा दिल। तुम मेरी पूरी जिंदगी हो।’
1623481456 2
अपनी अगली स्टोरी मे उन्होंने टूटे दिल के साथ लिखा- ‘यह मेरे नुकसान और दुख के बारे में नहीं है। यह लाइफ कट शॉर्ट के बारे में है। मैं हमेशा से जानती थी कि मैं उनके  लायक नहीं थी। लेकिन वह जीने लायक थी। मैं नहीं जानती कि क्या मैं फिर कभी प्रार्थना कर पाऊँगी?’
1623481469 80499415 124967105659771 1608941681213824164 n
आपको बता दे, बीते 15 मई को चिन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर कोविड 19 से संक्रमित होने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि ‘सभी को हाय। मुझे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। मेरी आवाज सुनकर डॉक्टर्स ने निगरानी की जरूरत की सलाह दी। हमें 13 मई को सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ। आईसीयू की जरूरत थी लेकिन वहां बेड नहीं था। कल हम रात मेदांता में भर्ती हुए। विनोद कमरे में ऑक्सीजन पर हैं ठीक होने में समय लगेगा। सभी की शुभकामओं की जरूरत है।’ चिन्ना ने इसके बाद अपनी हेल्थ अपडेट भी दी थी।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।