Malayalam Actress Amala Paul के साथ हुआ धार्मिक भेदभाव, केरल के हिंदू मंदिर में नहीं मिली एंट्री - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malayalam Actress Amala Paul के साथ हुआ धार्मिक भेदभाव, केरल के हिंदू मंदिर में नहीं मिली एंट्री

सोमवार को साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल, केरल के एक हिंदू मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं।

साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल के साथ हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद वो चर्चाओं में आ गई हैं। एक्ट्रेस को अब एक मंदिर के अंदर ही धार्मिक भेदभाव का सामना करना पड़ा। जी हां, मंदिर के अंदर। एक ऐसे देश में जहां सभी धर्मों को पूरा सम्मान दिया जाता है, जहां ये दावा किया जाता है कि भगवान के दर पर हर किसी के लिए जगह है। वहीं, उसी देश में एक एक्ट्रेस को मंदिर के अंदर आकर भगवान के दर्शन करने से रोक दिया गया। 
1674027205 236831361 425663885484783 2452988653220498365 n
इसके पीछे कारण क्या है ये जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, हुआ ये कि सोमवार को साउथ की फेमस एक्ट्रेस अमाला पॉल, केरल के एक हिंदू मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। लेकिन उन्हें उस हिन्दू मंदिर में एंट्री नहीं करने दी गई। आपको बता दें, केरल के एर्नाकुलम में तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर में ये पूरा किस्सा हुआ। जहां, मंदिर के अधिकारियों ने अमाला पॉल को प्रवेश नहीं करने दिया। 
1674027237 217503196 538554533999921 4875098596870228281 n
अमाला पॉल को मंदिर के अधिकारियों ने रीति-रिवाजों का हवाला देते हुए कहा कि इस मंदिर में सिर्फ हिंदुओं को परिसर के अंदर जाने की अनुमति दी जाती है। ये कहकर उन्हें एक्ट्रेस को दर्शन करने से रोक दिया था। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दावा किया कि वो मंदिर के सामने सड़क से ही देवी की एक झलक लेने के लिए मजबूर हो गईं। 
1674027265 249099888 101995505595274 3495395128148700684 n
हालांकि, उन्होंने मंदिर के विजिटर्स रजिस्टर में अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए लिखा, ‘ये दुखद और निराशाजनक है कि 2023 में धार्मिक भेदभाव अभी भी मौजूद है। मैं देवी के पास नहीं जा सकी लेकिन दूर से आत्मा को महसूस कर सकती थी। मुझे आशा है कि जल्द ही धार्मिक भेदभाव में बदलाव आएगा। समय आएगा और हम धर्म के आधार पर नहीं बल्कि सभी से एक जैसा बर्ताव करेंगे।’
1674027280 245450871 576190690163964 2821766372550343869 n
आपको बता दें, इस पूरी घटना का बाद ‘तिरुवैरानिकुलम महादेव मंदिर’ सवालों के घेरे में है। मंदिर के अधिकारियों का इस घटना पर यही कहना है कि वे सिर्फ मौजूदा प्रोटोकॉल का पालन कर रहे थे। अमाला पॉल से पहले भी कई अलग धर्मों के भक्तों को मंदिर में दर्शन की इजाज़त नहीं मिली, लेकिन जब कोई बड़ी हस्ती आती है, तो ये मामला विवादित हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।