मालविका मोहनन साउथ इंडस्ट्री की शानदार और हिट अभिनेत्रियों में से हैं, डीवा अपनी एक्टिंग के अलावा ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं
31 साल की मालविका वैसे तो हर ऑउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन एथनिक ऑउटफिट में उनका अंदाज सबसे बेहतरीन लगता है, साड़ी हो या लहंगा एक्ट्रेस का हर लुक अट्रैक्टिव और यूनिक होता है
हाल में मालविका ने पिंक और गोल्डन शेड वाली पट्टू साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है
साथ में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन टेम्पल ज्वेलरी पेयर अप की है, हेयर स्टाइल में उन्होंने बन लुक रखा है जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर की झुमकी, लांग नेकपीस के साथ कमरबंध पहना हुआ है
हेयरस्टाइल में बन लुक रखा है जिसको मोगरा के फूलों से कवर किया हुआ है, एक्ट्रेस का ये बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं न्यूड मेकअप से डीवा ने अपना लुक कंप्लीट किया है
आप साउथ इंडियन वेडिंग में इस तरह का बनारसी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं, इसके साथ आप नेटिड दुपट्टा वी नेक ब्लाउज से अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं
हेयर स्टाइल में गजरा बन लुक पेयर कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ साउथ की फेमस ज्वेलरी गुट्टापुसालु नेकपीस कैरी किया हुआ है
साउथ इंडियन कल्चर में सिल्क फेब्रिक काफी चलन में रहता है, ऐसे में आप यदि मैरिड हैं, तो मालविका के जैसी लाल कलर की जरी वर्क सिल्क साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं
इसके साथ वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज। व्हाइट फ्लावर का लो गजरा बन हेयरस्टाइल फ्रंट में फ्लिक्स लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा, साथ में गोल्डन झुमकी ब्रॉड मैचिंग नेकपीस स्टाइल करें।
हाथों में आप रेड विद गोल्डन कड़े को पेयर करके बेंगिल सेट बना सकती हैं, इस तरह आप खुद को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं।
साउथ इंडियन लोग इस तरह की साउथ कॉटन साड़ी भी खूब कैरी करते हैं, वेडिंग में भी ऐसी साड़ियां खूबसूरत लुक देती हैं
आप एक्ट्रेस की व्हाइट गोल्डन वर्क साउथ कॉटन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसके साथ चेन पेंडेंट नेकपीस बिग गोल्डन झुमके हाथों में मैचिंग गोल्डन कड़े आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे।
इसके साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल लुक भी ट्राई कर सकती हैं, साथ ही न्यूड मेकअप आपका वेडिंग लुक कंप्लीट कर देगा।