साउथ इंडियन वेडिंग में परफेक्ट लुक देंगे मालविका मोहनन के ट्रेडिशनल साड़ी और ज्वेलरी लुक्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ इंडियन वेडिंग में परफेक्ट लुक देंगे मालविका मोहनन के ट्रेडिशनल साड़ी और ज्वेलरी लुक्स

मालविका मोहनन के साड़ी लुक से साउथ इंडियन वेडिंग में पाएं परफेक्ट स्टाइल

3256201305591539828019268878345461460119201n

मालविका मोहनन साउथ इंडस्ट्री की शानदार और हिट अभिनेत्रियों में से हैं, डीवा अपनी एक्टिंग के अलावा ग्लैमरस लुक्स को लेकर भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

2778817922558565000924785537626822676044809n

31 साल की मालविका वैसे तो हर ऑउटफिट में स्टाइलिश लगती हैं, लेकिन एथनिक ऑउटफिट में उनका अंदाज सबसे बेहतरीन लगता है, साड़ी हो या लहंगा एक्ट्रेस का हर लुक अट्रैक्टिव और यूनिक होता है

470674811184775092210599614289750939082817127n

हाल में मालविका ने पिंक और गोल्डन शेड वाली पट्टू साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है, साड़ी के साथ उन्होंने गोल्डन कलर का प्लेन स्लीवलेस ब्लाउज कैरी किया है

4703518711847750933805996177201414452669586n

साथ में ट्रेडिशनल साउथ इंडियन टेम्पल ज्वेलरी पेयर अप की है, हेयर स्टाइल में उन्होंने बन लुक रखा है जिसमें उन्होंने गोल्डन कलर की झुमकी, लांग नेकपीस के साथ कमरबंध पहना हुआ है

470271146184775093020599613613356349212994012n

हेयरस्टाइल में बन लुक रखा है जिसको मोगरा के फूलों से कवर किया हुआ है, एक्ट्रेस का ये बेहद खूबसूरत लग रहा है। वहीं न्यूड मेकअप से डीवा ने अपना लुक कंप्लीट किया है

465292819184687983160599613822456260048056360n

आप साउथ इंडियन वेडिंग में इस तरह का बनारसी लहंगा भी ट्राई कर सकती हैं, इसके साथ आप नेटिड दुपट्टा वी नेक ब्लाउज से अपना लुक ब्यूटीफुल बना सकती हैं

465480490184687983550599611160290026543300476n

हेयर स्टाइल में गजरा बन लुक पेयर कर सकती हैं, एक्ट्रेस ने लहंगे के साथ साउथ की फेमस ज्वेलरी गुट्टापुसालु नेकपीस कैरी किया हुआ है

470229043184776631450599615574774870585581247n

साउथ इंडियन कल्चर में सिल्क फेब्रिक काफी चलन में रहता है, ऐसे में आप यदि मैरिड हैं, तो मालविका के जैसी लाल कलर की जरी वर्क सिल्क साड़ी से इंस्पिरेशन ले सकती हैं

470564103184776633490599615076873069323759915n

इसके साथ वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज। व्हाइट फ्लावर का लो गजरा बन हेयरस्टाइल फ्रंट में फ्लिक्स लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा, साथ में गोल्डन झुमकी ब्रॉड मैचिंग नेकपीस स्टाइल करें।

470501304184776629860599616809514115269080757n

हाथों में आप रेड विद गोल्डन कड़े को पेयर करके बेंगिल सेट बना सकती हैं, इस तरह आप खुद को परफेक्ट ट्रेडिशनल टच दे सकती हैं।

3714069116747628880174992270222491702252450n

साउथ इंडियन लोग इस तरह की साउथ कॉटन साड़ी भी खूब कैरी करते हैं, वेडिंग में भी ऐसी साड़ियां खूबसूरत लुक देती हैं

371149714584228527255044500802857787783184n

आप एक्ट्रेस की व्हाइट गोल्डन वर्क साउथ कॉटन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टाइल कर सकती हैं, इसके साथ चेन पेंडेंट नेकपीस बिग गोल्डन झुमके हाथों में मैचिंग गोल्डन कड़े आपके लुक को अट्रैक्टिव बना देंगे।

371372305239104091519077128862540316957813536n

इसके साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल लुक भी ट्राई कर सकती हैं, साथ ही न्यूड मेकअप आपका वेडिंग लुक कंप्लीट कर देगा।

Discover manushi chillar gorgeous saree look3711196882869231672826984523186341820188723n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।