Malaika Arora की साड़ियां नहीं हैं सबके लिए, ग्लैम लुक चाहिए तो ज़रूर अपनाएं - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora की साड़ियां नहीं हैं सबके लिए, ग्लैम लुक चाहिए तो ज़रूर अपनाएं

4737004873549105377169016485869162382801511n

श्वेता कपूर के 431-88 लेबल की यह साड़ी शिमरी शाइनिंग लुक में है, लेकिन एकदम प्लेन है

47437091410070384814452048325310426225472284n

इसके साथ मलाइका ने ऑफ व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहना है, यह लुक बहुत शानदार दिख रहा है

47380872310079900313502572780134356062403856n

इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए मलाइका ने गले में ग्रीन चोकर और उंगलियों में रिंग्स पहना है

4730570922753282978184343980971678181342722n

मिडिल पार्टिंग वेवी हेयर और ब्राउन लिपस्टिक लगाए वह बेहद ग्लैमरस नजर आ रही हैं

474089801184803322600331088498135834360875128n

मलाइका की यह व्हाइट साड़ी re_ceremonial लेबल से है, यह साड़ी चौड़े गोटापट्टी बॉर्डर के साथ डेलीकेट लेकिन बेहद खूबसूरत दिख रही है

473765220184803324340331084531127009787005541n

इसके साथ मलाइका ने मैचिंग ब्लाउज पहना है लेकिन यह हाफ शीयर लुक में है

474017118184803325150331086687104604861155610n

पिंक मेकअप, पिंक लिपस्टिक, माथे पर छोटी बिंदी और रेड रोज बन के साथ वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं

47374969918480332545033108312808440157689380n

गले में मलाइका ने पर्ल चेन बोल्ड पेंडेंट पहना है और मैचिंग इयररिंग्स भी

4492068855093468347712555123951060153007177n

मलाइका की यह पर्पल साड़ी अर्पिता मेहता लेबल से है, जो प्लेन है लेकिन इसक बॉर्डर मिरर वर्क वाला है

468918909184709207890551284920539514922543697n

मलाइका का यह साड़ी पैंट फ्यूजन ड्रेसिंग राजेश प्रताप सिंह लेबल से है, जिसके साथ उन्होंने कॉलर वाली फुल स्लीव व्हाइट शर्ट पहना है

469051764184709208100551288488627273218523941n

ब्लैक बेल्ट और हाई हील्स उनके इस फ्यूजन लुक को परफेक्ट लुक दे रहे हैं

468857261184709208610551284023055065610238206n

मलाइका ने इसके साथ पोनीटेल बनाया है और कान में लॉंग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं, उनका मेकअप नैचुरल और सटल है

469748201184724263120331083658554713344794280n

मलाइका की यह गोल्डन साड़ी टिशू फैब्रिक में है, जो अभी ट्रेंड में है, यह साड़ी मनीष मल्होत्रा लेबल से है, जिसके साथ उन्होंने हाफ स्लीव सिम्पल ब्लाउज पहना है

469793276184724263210331088354849728393929445n

कान में पोलकी इयररिंग्स और हाथ में पोलकी कंगन के साथ मलाइका का यह लुक बहुत खूबसूरत है, उनका मेकअप भी सिम्पल और सटल है

828247201459617868624918616796860951516788n

मलाइका की यह न्यू एज साड़ी अमित अग्रवाल लेबल से है, जिसके साथ उन्होंने डीप प्लंजिंग नेकलाइन वाला ब्लाउज पहना है

35009285516852564952692738494924989877036211nKeerthy Suresh के कलरफुल आउटफिट्स हैं कमाल के, होली के लिए रहेंगे परफेक्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine − 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।