Malaika Arora ने रैम्प पर लंहगा पहन बिखेरे हुस्न के जलवे, एक्ट्रेस के जबरजस्त ठुमके देख झूम उठे लोग - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora ने रैम्प पर लंहगा पहन बिखेरे हुस्न के जलवे, एक्ट्रेस के जबरजस्त ठुमके देख झूम उठे लोग

मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैम्प वॉ​क किया। मलाइका ने न सिर्फ रैम्प वॉ​क

बॉलीवुड एक्ट्रेस
मलाइका अरोड़ा अपनी दिलकश अदाओं और एक से बढ़कर एक स्टाइलिश अंदाज के कारण
चर्चा में बनी रहती है। मलाइका अरोड़ा अपने हर एक अवतार से लोगों के दिलों पर कहर
बरसाती है। मलाइका अरोड़ा को ज्यादातर तो वेस्टर्न आउटफिट में स्पॉट किया जाता है,
लेकिन मलाइका का इंडियन ड्रेंसिंग भी कमाल का है। हाल ही में मलाइका को इंडियन
ड्रेंस में स्पॉट किया गया, जिसमें वो बला की खूबसूरत लग रही थी।

Spherical up of day 1 at Bombay Instances Trend Week - Earth News

मलाइका अरोड़ा
अक्सर किसी न किसी जाने माने फैशन डिजाइनर के लिए रैम्प वॉ​क करती रहती है। हाल ही
में मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के लिए रैम्प वॉ​क किया। इसके लिए मलाइका ने एक बेहद खूबसूरत लंहगा कैरी किया हुआ था, जिसमें वो काफी प्यारी लग
रही थी। साथ ही मलाइका ने बालों में गजरा लगाया हुआ था
, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था। मलाइका ने न
सिर्फ रैम्प वॉ​क किया लेकिन अपने डांस से
भी लोगों को दिवाना बना दिया ।

मलाइका अरोड़ा का
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जहां फैशन डिजाइनर गोपी वैद्य के
लिए रैम्प वॉक करते वक्त मलाइका ने जबरजस्त ठुमके भी लगाए। मलाइका जैसे ही रैम्प
पर पहुंचीं तो उन्होंने म्यूजिक की धुन पर ठुमक लगाने शुरू कर दिए। मलाइको को
मस्ती में एंज़ॉय करते देख वहां मौजूद बाकी मॉडल्स ने भी डांस करना शुरू कर दिया। ऐसे
मोहौल में वहां मौजूद ऑडियंस भी झूम उठी। मलाइका के ठुमके और उनके डांसिंग स्टाइल की
जमकर तारीफ हुई ।

1664605561 malaika arora khan spotted at akro gym in bandra on 26 10 2017, pics yogen shah 5 1509439772

मलाइका अरोड़ा
इंडस्ट्री की सबसे फिट और स्टालिश एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। मलाइका अरोड़ा
को अक्सर जिम के बाहर स्पॉट किया जाता है। मलाइका अपने फैशन सेंस के साथ साथ अपनी
फिटनेस और सेहत का भी काफी ख्याल रखती है। ऐसे में एथिनिक ड्रेस में मलाइका अरोड़ा ने रैम्प पर अपना
जादू बिखेरा तो लोगों ने भी जमकर उन पर अपना प्यार लुटाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।