जिस साड़ी को पहन जमकर ट्रोल हुई थी मलाइका अरोड़ा, अब उसी साड़ी में नजर आई नोरा फतेही - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जिस साड़ी को पहन जमकर ट्रोल हुई थी मलाइका अरोड़ा, अब उसी साड़ी में नजर आई नोरा फतेही

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली नोरा फतेही इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।

बॉलीवुड की फिट और फाइन एक्ट्रेस कही जाने वाली नोरा फतेही इन दिनों जमकर सुर्खियां बटोर रही हैं।  दरअसल एक्ट्रेस के आइटम सांग्स और उनकी ड्रेसिंग सेंस ने हर किसी को दीवाना बना दिया हैं।  नोरा ट्रेडिशन या वेस्टर्न हर एक लुक में लाजवाब लगती हैं।  वही इन दिनों नोरा का एक ट्रेडिशनल लुक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। जिसमे नोरा बला की खूबसूरत दिख रही हैं। लेकिन अब नोरा के इसी लुक को बॉलीवुड की आइटम सांग क्वीन मलाइका अरोड़ा से भी कम्पेयर किया जा रहा हैं।  तो क्या हैं पूरा मामला जानते समझते हैं इस रिपोर्ट में।
1654586565 280023782 176738531358229 936446312039022651 nनोरा के लुक को इस एक्ट्रेस से किया गया कम्पेयर 
दरअसल नोरा फतेही का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक लुक जमकर वायरल हो रहा हैं। जहां डांस दीवाने के सेट पर नोरा फतेही साड़ी में नजर आईं. इस हफ्ते रेट्रो स्पेशल होने जा रहा है लिहाजा इस खास मौके पर नीतू कपूर से लेकर  नोरा फतेही 80 के दशक के अंदाज में दिखीं। लेकिन हर किसी का ध्यान नोरा फतेही की साड़ी पर जा अटका. ऑफ व्हाइट बड़े बड़े गुलाब के प्रिंट वाली इस साड़ी में नोरा किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं. लिहाजा सोशल मीडिया पर उनका लुक देखते ही देखते छा गया
1654586598 alia deepika nora flower white sarees fashion4
मलाइका अरोरा को जमकर किया गया ट्रोल 
लेकिन अब सवाल ये उठता हैं की क्या इस साड़ी को देख आपकी याद ताजा नहीं हुई। बिलकुल हुई होगी क्यों की कुछ साल पहले सोनम कपूर की बर्थडे पार्टी में मलाइका अरोड़ा यही साड़ी पहनकर पहुंची थीं। जिसकी गवाह है ये तस्वीरें हैं।  और उस वक़्त इस साड़ी को पहनकर मलाइका काफी ट्रोल भी हो गयी थी। दरअसल सोनम कपूर की जन्मदिन की पार्टी में मलाइका इस साड़ी को पहन दुल्हन की तरह सज कर पहुंची थीं और उसी वक्त उनका नाम अर्जुन कपूर के साथ जोड़ा जा रहा था. बस इसी बात को लेकर मलाइका ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं।
1654586619 a8c92204dd5b8a913ae86a982a69d6caनोरा फतेही की जमकर हो रही तारीफ 
1654586684 screenshot 3
वही एक तरफ जहा इस साड़ी में मलाइका अरोड़ा जमकर ट्रोल हुई थी तो वही दूसरी तरह वही साड़ी पहने नोरा सोशल मीडिया पर लोगों को घायल कर रही हैं और अपने इस लुक से जमकर तारीफें भी बटोर रही हैं।  वही सेट के बाहर से ही कुछ वीडियो ऐसे भी सामने आई हैं जहां खुद नीतू कपूर भी नोरा की तारीफ करते हुए दिखाई दे रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।