Malaika Arora की इस हरकत पर नेटिजेन्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खूब खरी-खोटी, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora की इस हरकत पर नेटिजेन्स ने एक्ट्रेस को सुनाई खूब खरी-खोटी, हुई ट्रॉल्लिंग का शिकार

मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे

बॉलीवुड की फैशन मलिका कही जाने वाली सबसे फेमस और बोल्ड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपने लुक और अपने फैशन के चलते आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। बता दे, एक्ट्रेस का अंदाज इतना बोल्ड और खूबसूरत है कि हर कोई उनके फैशन सेन्स को कॉपी कर अपनी लाइफ में ऐड करता है।
1682834914 342890331 193150303527959 2097957337446162011 n
मलाइका को बॉलीवुड की वो खूबसूरती कहना भी गलत नहीं होगा जिनकी एक झलक पाने के लिए फैंस तरसते दिखाई देते है। वही एक्ट्रेस की फैंस फोल्लोविंग इतनी है कि किसी इवेंट में ही नहीं बल्कि एक्ट्रेस अपने घर से बहार भी कभी निकलती है तो उनके फैंस उनके साथ एक फोटो लेने के लिए तरसते है।
1682834932 337392866 1645603355882632 441214042931372139 n
वही अब मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद यूजर्स उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं। सामने आई वीडियो में साफ़ तौर से देखा जा सकता है मलाइका अरोड़ा बिल्डिंग के गेट पर खड़ी हैं और वह पर एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर आ जाता है। जो एक्ट्रेस के साथ एक सेल्फी लेना चाहता है।

ड्राइवर अपने बाल सेट करता है और मोबाइल कैमरा ऑन करता है तो जभी मलाइका बिल्डिंग के अंदर चली जाती है। वही फैन के लिए मलाइका का ये बेहेवियर यूजर्स को पसंद नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। और भर -भर कमेंट करते दिखाई दिए।
1682834953 343308866 1652110831878591 8803878650828328553 n
एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट कर लिखा-  वेट नहीं कर सकती कुछ सेकंड , एक अन्य ने कहा-  ‘इंसानियत जरा भी नहीं है, कितना एटिट्यूड है’। वही एक और यूजर ने कमेंट कर लिखा- ‘जिसने इनका घर चलता है उनसे ये लोग एटिड्यूड और एरोगेंस में पेश आते हैं, शर्म आणि चाहिए।
1682835152 e5002afc144e60e66e8d4b1734b537351682782740348612 original
1682835164 screenshot 8
1682835169 screenshot 1
इस तरह नेटिजेंस ऑटो ड्राइवर के साथ सेल्फी ना लेने की वजह से मलाइका अरोड़ा को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।