साड़ी में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा जलवा, देसी लुक में भी ट्रोल होने से बच नहीं पाई एक्ट्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साड़ी में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा जलवा, देसी लुक में भी ट्रोल होने से बच नहीं पाई एक्ट्रेस

मलाइका अरोड़ा को मुंबई में हुए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में स्पॉट किया गया जहां वो

मलाइका अरोड़ा  किसी
पहचान की मौहताज नहीं है । बॉलीवुड इंडस्ट्री में कड़ी मेहनत कर मलाइका ने यह  मुकाम हासिल किया है । अपने अब तक के फिल्मी करियर में मलाइका ने कई हिट आइटम सॉग
में काम किया है। मलाइका जितनी कमाल की डांसर है , उतनी ही कमाल की है उनकी अदाएं।
मलाइका ने इस उम्र में भी जिस तरह से अपने आप को फिट और मेनटेन रखा है , वो वाकई
काबिले तारीफ है । हाल ही में मलाइका को एक अवॉर्ड शो
 में स्पॉट किया गया जहां वो बेहद खूबसरत नजर आ रही थी ।
हालांकि कई लोगों ने उन्हें ट्रोल करना भी शुरू कर दिया।

1657441890 1215631 collage maker 10 jul 2022 07.27 am

मलाइका अरोड़ा के
लुक्स और उनके आउटफिट अक्सर चर्चा में रहते है। मलाइका जो भी पहनती है , वो एक तरह से स्टाइल स्टेंटमेंट बन जाता है । हाल ही में मलाइका अरोड़ा
दादा साहेब फाल्के
एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 
 में नजर आई । इस
दौरान जो सबसे ज्यादा चर्चा में रही , वो थी उनकी बेहद खूबसूरत सफेद साड़ी । मलाइका
अरोड़ा ने जो व्हाइट साड़ी पहनी हुई थी ,उसमें वह बला की खूबसूरत लग रही थी ।

मलाइका अरोड़ा का
एक वीडियो हाल ही में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह सफेद साड़ी पहने मुंबई में
हुए दादा साहेब फाल्के एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2022 में शिरकत करने के लिए पहुंची थी। साड़ी में मलाइका खूबसूरत तो लग ही रही थी ,
लेकिन अपने लुक को पूरा करने के लिए मलाइका ने व्हाइट पर्ल इयररिंग्स ,
 सिल्वर पर्स और हेवी मेकअप कैरी किया हुआ था जो उनकी
खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था ।

 1657441916 287938943 393282492753126 4590003545435809825 n

48 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा जिस तरह से अपने को
मेनटेन रखती है , उसकी चर्चा हर तरफ होती है । मलाइका के हर एक अंदाज पर लोग फिदा
रहते है । मलाइका को अक्सर उनके घर के बाहर , जिम से बाहर निकलते पैपराजी फॉलो
करते है । हर बार मलाइका के लुक की चर्चा होती है । अक्सर मलाइका को वेस्टर्न लुक में देखा
जाता रहा है । इस उम्र में भी मलाइका वेस्टर्न आउटफिट को बड़ी ही कॉन्फिडेंस के साथ
कैरी करती है । हाल ही में अवॉर्ड शो में मलाइका का देसी अंदाज देखने को मिला । उनका
यह अंदाज भी लोगों को बेहद पसंद आ रहा है

1657441932 279463071 515099733628846 1588733272389297582 n 

फिल्मी दुनिया
में बॉलीवुड सेलेब्स की पर्सनल और
प्रोफेशनल लाइफ पर बिना कुछ सोचे समझे कमेंट करने वालों की कमी नहीं है । मलाइका
जब कोई बोल्ड वेस्टर्न आउटफिट पहनती है , तब भी लोग उन्हें कुछ न कुछ कहते है। इस बार
जब उन्होंने देसी लुक लिया है , तो इस बार भी वो ट्रोल होने से बच नहीं पाई ।  एक यूजर ने लिखा
,
आंटी बनी हीरोइन’ , तो वहीं किसी ने
लिखा मलाइका सुंदर नहीं है
, सिर्फ पतली है, इसलिए लोगों को वह अच्छी लगती
हैं । मलाइका को ट्रोल करने वालों की कमी नहीं है । हालांकि मलाइका को इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता । वो बिंदास
होकर अपनी जिंदगी जीने में विश्वास रखती है । 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।