मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान एयरपोर्ट के बाहर साथ में हुए स्पॉट, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलाइका अरोड़ा-अरबाज खान एयरपोर्ट के बाहर साथ में हुए स्पॉट, लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं मलाइका अरोड़ा। एक्ट्रेस को फिल्मों से ज्यादा उनके गजब

बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं मलाइका अरोड़ा। एक्ट्रेस को फिल्मों से ज्यादा उनके गजब के फैशन सेंस और खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यूं तो मलाइका को कई बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया जाता है, लेकिन रविरार को एक्ट्रेस तब कैमरा में कैद हुई जब वो अपने बेटे अरहान को छोड़ने एयरपोर्ट पहुंची थीं। इस बीच उनके साथ एक्स-हसबैंड अरबाज खान भी थे।
बेटे को सी ऑफ करने पहुंचे मलाइका-अरबाज
दरअसल, मलाइका अरोड़ा और अरबाज खान का बेटा अरहान विदेश में पढ़ाई कर रहे है, ऐसे में बीते दिनों छुट्टियों पर वह अपने घर मुंबई आया था। तो बेटे को विदा करने के लिए भी यह एक्स कपल साथ में नजर आया। बेटे अरहान को विदा करते हुए मलाइका काफी इमोशनल दिखीं। वहीं उन्हें अरबाज खान के साथ बात करते देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे है।  
1644219883 5
अरहान को मुंबई एयरपोर्ट ड्रॉप करते समय अरहान ने अपनी मां मलाइका को जोर से गले लगाया। साथ ही वहां मौजूद लोगों को बाय बोला। इसके बाद मलाइका और अरबाज बात करते भी दिखे।  

लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन 
1644219770 3
इस वीडियो को बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई लोगों ने इस पर कमेंट्स किए हैं। तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी को-पेरेंटिंग की तारीफ की है। लेकिन कुछ लोग उनकी बातचीत को झगड़ा भी समझ रहे हैं। कई लोगों ने खुशी जताई है कि दोनों एक-दूसरे के साथ अच्छे से पेश आते हैं।
1644219909 4
याद दिला दें, अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा ने शादी के 19 साल बाद 2017 में तलाक लिया था। इस कपल के तलाक लेने के बाद भी दोनों अपने बेटे के लिए हमेशा साथ दिखते हैं। अरबाज ने इंटरव्यू में बताया था, मुझे लगता है हम बच्चों की अक्लमंदी को कमतर आंकते हैं। मेरा बेटा 12 साल का था और उसमें काफी समझ थी। उसे पता था कि क्या हो रहा है। उसे बैठाकर ज्यादा चीजें समझाने की जरूरत नहीं पड़ी। उसे पता था और वह इसके लिए राजी भी था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।