Malaika Arora Sizzling Photos: स्किन कलर के बॉडीकोन गाउन में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora Sizzling Photos: स्किन कलर के बॉडीकोन गाउन में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा

46774565517554583419642553878030380596976935n

मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में एक्टिव ना हो, लेकिन अपने हुस्न और परफेक्ट फिगर के जरिए सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं

46733363838222244180357843422012951930719014n

हाल ही में एक्ट्रेस स्किन कलर के गाउन में हुस्न का जलवा बिखेरती नजर दिखाई दी, उनका ये अवतार देख फैंस भी होश खो बैठे हैं

4697408066108249479468399160617056118133736n

मलाइका अरोड़ा ने अपनी ये खूबसूरत तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जो अपलोड होते ही वायरल हो गई.

4697300249738499513314434001735108468196644n

एक्ट्रेस इन तस्वीरों में स्किन कलर के गाउन पहन दिलकश अदाएं दिखा रही हैं. हर फोटो में एक्ट्रेस का लुक देखते ही बन रहा है.

46982902311206261727485224920609619020757339n

मलाइका ने अपना ये लुक खुले कर्ली बाल, ग्लोसी सेटल मेकअप और गले में एक नेकलेस पहनकर कंपलीट किया है.

46973770610455767873688228146515873549667236n

मलाइका ने अपना ये लुक खुले कर्ली बाल, ग्लोसी सेटल मेकअप और गले में एक नेकलेस पहनकर कंपलीट किया है.

4697367745506330377819489081061491780564895n

मलाइका के ये कजरारे नैन अब फैंस के दिलों पर छुरियां चला रहे हैं. हर कोई एक्ट्रेस की फिटनेस पर दिल हार बैठे हैं.

4695937888869833535157225672322372917599934n

मलाइका की इन तस्वीरों पर कुछ ही घंटों में हजारों लाइक्स और कमेंट आ चुके हैं. साथ ही फैंस कमेंट सेक्शन में उनकी काफी तारीफ करते भी दिखे.

46982902311206261727485224920609619020757339n

बता दें कि मलाइका अरोड़ा हाल ही में एक बिजनेस वुमन भी बनी हैं. उन्होंने अपने बेटे के साथ मिलकर मुंबई में एक रेस्टोरेंट खोला है.

4697367745506330377819489081061491780564895n

मलाइका अरोड़ा अपने काम के साथ अफेयर को लेकर भी काफी चर्चा में रही. उन्होंने कई साल अर्जुन कपूर को डेट किया. हालांकि अब दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seventeen − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।