Malaika Arora Sizzling Look: डीपनेक ब्लैक टॉप में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora Sizzling Look: डीपनेक ब्लैक टॉप में मलाइका अरोड़ा ने बिखेरा हुस्न का जलवा

484139363184916876740556945467432414610913639n

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा की कुछ तस्वीरें इस वक्त सोशल मीडिया पर बवाल काट रही हैं, जिसमें एक्ट्रेस अबतक के सबसे हसीन अवतार में दिखी

483970237184916876830556946043003542213443642n

मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों से दूर हो, लेकिन सोशल मीडिया पर अपने हुस्न के जलवे बिखेरती रहती हैं

483969764184916876920556945299123239630731012n

हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट से कुछ तस्वीरें शेयर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की, जो तेजी से वायरल हो रही हैं

484410556184916877010556948487530214715912076n

इन तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा ऑल ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आ रही हैं, डीपनेक टॉप में एक्ट्रेस बेबाकी से अपने कलीवेज फ्लॉन्ट करती दिखी

484622096184916877130556947944763634530643673n

मलाइका ने अपना ये हसीन अवतार ग्लोसी मेकअप, खुले कर्ली बालों और गोल्डन ज्वेलरी के साथ पूरा किया है, जो उनकी खूबसूरत में चार चांद लगा रहे हैं

483759873184916877220556941228627412551658400n

एक्ट्रेस कुछ तस्वीरों में अपने टोन्ड लेग्स भी फ्लॉन्ट करती दिखी, तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्सन में शाइनिंग स्टार की कई सारी इमोजी बनाई है

483970237184916876830556946043003542213443642n

एक्ट्रेस की ये तस्वीरें फैंस को इस कदर पसंद आ रही हैं कि इनपर कुछ ही मिनटों में एक लाख से ज्यादा लाइक्स और हजारों कमेंट आ चुके हैं

481893493184889662450556944411156221565091069n

बता दें कि मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अपने ब्रेकअप को लेकर भी चर्चा में रही थी, एक्ट्रेस न अर्जुन कपूर के साथ पांच साल की डेटिंग के बाद अपना रिश्ता तोड़ा था

474487315183114677832023111662899878675436448nRasha Thadani: एक फिल्म करके भी बेहद लग्जरी है राशा थडानी की लाइफ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।