बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले दिनों अपने एक्सीडेंट को लेकर सुर्खियों
में छाई रही थी। 2 अप्रैल को उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उन्हें
हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मलाइका को इस एक्सीडेंट में मामूली चोटें आई थी
जिसके बाद उन्हें अस्पताल से जल्दी छुट्टी भी मिल गई थी। अस्पताल से आने के बाद से
ही मलाइका अपने घर पर आराम कर रही हैं। अब एक्सीडेंट के बाद मलाइका ने पहला पोस्ट शेयर
किया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो
रहा है।
मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की हैं, जिसमें वो खिड़की के बाहर देख रही है। इसके साथ
ही उन्होंने एक लंबा चौड़ा कैप्शन भी लिखा है, एक्ट्रेस लिखती है, पिछले कुछ दिनों और सामने आई घटनाएं काफी
अविश्वसनीय रही हैं, इसके बारे में सोचती हूं तो किसी फिल्म के एक दृश्य की तरह
लगता है ना कि ऐसा कुछ जो वास्तव में हुआ था।
इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे अपने स्टाफ को शुक्रिया करते हुए लिखा- ‘शुक्र इस बात का है कि एक्सीडेंट के तुरंत बाद मुझे मेरे
गार्जियन एंजल, स्टाफ ने मेरी खूब देखभाल
की। उन लोगों का भी शुक्रिया, जिन्होंने हॉस्पिटल
तक पहुंचने में मेरी मदद की, मेरा परिवार पूरे वक्त मेरे साथ खड़ा रहा।‘
आगे उन्होंने लिखा,
मेरे डॉक्टरों ने हर कदम पर मेरा ख्याल रखा,
उन्होंने मुझे तुरंत सेफ और सिक्योर महसूस
करवाया, जिसके लिए मैं इसके लिए
बहुत आभारी हूं। जो प्यार मुझे मेरे दोस्तों, परिवार, मेरी टीम,
मेरे इंस्टा फैम से मिला है, वो भी जबरदस्त रहा। ये लम्हे कोई एहसास नहीं
हैं बल्कि यह याद दिलाते हैं कि हमें उन जाने-अनजाने लोगों का आभारी होना चाहिए।
जो आप पर उस समय प्यार और शुभकामनाओं की बौछार करते हैं, जब आपको इसकी सबसे अधिक जरुरत होती है। मलाइका ने
कैप्शन के एंड में लिखा, ‘मैं अब ठीक होने की राह पर हूं और मैं आपको
विश्वास दिलाती हूं, मैं एक फाइटर हूं और जल्द वापस लौटूंगी।‘
इस मुश्किल वक्त में उनके परिवार और बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर ने उनका काफी ख्याल
रखा। इस दौरान एक्ट्रेस के दोस्तों ने भी उनसे मिलने और वक्त बिताने का फैसला
किया। उनके घर रोजाना किसी ना किसी दोस्त को स्पॉट किया जाता था। फिलहाल एक्ट्रेस
की हालत में पहले से ज्यादा सुधार है।
एक्ट्रेस के पोस्ट शेयर करने के बाद से ही उनके फ्रेंड्स और फैंस उनकी पोस्ट पर रिएक्ट कर रहे हैं। करिश्मा कपूर ने दिल वाली इमोजी शेयर की। वहीं
संजय कपूर ने लिखा, ‘ब्रेवहार्ट’ लिखा हैं, अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना ने लिखा- गेट वेल सून वहीं फैंस भी मलाइका को जल्दी ठीक होने की बात बोल रहे हैं।