मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड
इंडस्ट्री की सबसे हॉट और स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक है। मलाइका का बोल्ड और सिजलिंग
अंदाज अक्सर लोगों के सामने आता रहता है। हाल ही में रूसो ब्रदर्स के लिए रितेश
सिधवानी ने एक पार्टी रखी थी , जिसमें इंडस्ट्री के कई सेलेब्स को स्प़ॉट किया गया।
इन तमाम सेलेब्स के बीच मलाइका अरोड़ा को
उनके बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ स्पॉट किया गया । हमेशा की तरह मलाइका अरोड़ा
काफी ज्यादा हॉट और सिजलिंग लग रही थी। इस बीच सबसे ज्यादा जिसके चर्चे होते रहे ,
वो थी मलाइका अरोड़ा की ड्रेस जिसकी कीमत जानकर सब हैरान रह गए।
दरअसल, ‘मार्वल‘ फेम रूसो ब्रदर्स, इन दिनों भारत आए हुए है। ऐसे में रितेश सिधवानी ने उनके लिए एक पार्टी रखी,
जहां कई सितारे पहुंचे हुए थे, जिसकी तस्वीरें
और वीडियो सोशल मीडिया में जमकर छाए रहे। कई सारे सितारों के बीच मलाइका अरोड़ा बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची। यूं तो मलाइका अरोड़ा का ड्रेसिंग सेंस अक्सर चर्चा में
रहता है , लेकिन इस पार्टी के लिए मलाइका अरोड़ा ने जो ड्रेस कैरी की हुई थी , उस
वजह से मलाइका जमकर सुर्खियां बटोर रही है।
दरअसल, रूसो
ब्रदर्स के लिए रखी गई पार्टी में मलाइका अरोड़ा की ड्रेस की कीमत जानकर लोगों को
काफी हैरानी हो रही है । इस ड्रेस की कीमत इतनी है कि एक आम इंसान इतने में एक आईफोन
को आराम से खरीद सकता है । एक्ट्रेस ने पार्टी में कलर की शॉर्ट शिमरी ड्रेस पहनी हुई
थी। बता दें कि मलाइका अरोड़ा की इस पर्पल ड्रेस की कीमत लगभग 1 लाख 20 हजार रूपये
है । मलाइका अरोड़ा इस ड्रेस में लोगों को जितनी खूबसूरत लग रही है, अब उतना ही
शॉक लोगों को मलाइका की ड्रेस की कीमत जानकर हो रहा है ।
मलाइका अरोड़ा के फैशन सेंस के तो क्या ही कहने। मलाइका जो भी पहनती है , वो एक
तरह से स्टाइल स्टेंटमेंट बन जाता है। मलाइका के एक से बढ़कर एक स्टाइलिश लुक सोशल
मीडिया पर वायरल होते रहते है। चाहे जिम के बाहर हो, एयरपोर्ट हो यह किसी इंवेट का
रेड कारपेट , मलाइका के फैशन सेंस की चर्चा हमेशा होती है। रूसो ब्रदर्स के लिए रखी
गई पार्टी में मलाइका अरोड़ा मंहगी ड्रेस में लोगों के दिलों में कहर ढा रही है
। साथ ही इस ड्रेस के बैकलेस लुक ने भी लोगों का ध्यान बखूबी खींचा। मलाइका अरोड़ा का ये
स्टनिंग और बोल्ड अंदाज हर किसी को दिवाना बना रहा है ।
रूसो ब्रदर्स के
लिए रखी गई पार्टी में मलाइका अरोड़ा अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ पहुंची। अर्जुन
और मलाइका बीते कई समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है और अक्सर साथ में स्पॉट किए
जाते है। अक्सर मलाइका को अपने से कम उम्र
के शक्स को डेट करने पर ट्रोल किया जा चुका है , लेकिन मलाइका पर इन बातों का कोई
असर नहीं होता । यह कपल 5 साल से एक दूसरे के साथ है और एक दूसरे के साथ काफी खुश
भी नजर आते है ।