बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका
अरोड़ा भले ही फिल्मों से दूर रहती हैं लेकिन वह सोशल मीडिया पर हमेशा लाइमलाइट में
बनी रहती हैं। मलाइका अपनी लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चाओं में रहती है। मलाइका
के सोशल मीडिया पर फोटोज और वीडियोज काफी वायरल होते रहते हैं। अदाकारा की हर फोटो
और वीडियो पर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते है। एक बार फिर मलाइका स्पॉटेड
वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है। हालांकि वीडियो पर लोग उन्हें ओवरएक्टिव की
दुकान बता रहे है।
मलाइका अरोड़ा का
वायरल वीडियो एक पैपराजी अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। जिसमें
एक्ट्रेस ब्लैक कलर के स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ब्लैक
टाइट्स पहने बेहद स्टनिंग लग रही हैं।
वीडियो में मलाइका को मैचिंग छतरी लेकर मुंबई की बारिश के बीच दौड़ते देखा जा रहा
है। हालांकि, इस क्लिप से अभिनेत्री
तारीफें बटोरने के बजाए ट्रोलर्स का शिकार हो गई हैं।
मलाइका अरोड़ा के इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके है और सोशल मीडिया
पर वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है और इस क्लिप पर लोग अपनी तरह तरह की प्रतिक्रिया
भी दे रहे है। मलाइका ज्यादातर अपनी चाल को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ जाती है
लोग कहते है कि वह कैमरे के सामने अपनी चाल को बदल लेती हैं।
इस वीडियो पर लोग उनकी वॉक को लेकर ही उन्हें आड़े हाथ लेते दिखाई दे रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है,’हम आम लोग छतरी लेकर नॉर्मल चलते हैं…इसमें
दौड़ लगाने वाली कोई बात नहीं थी।‘
दूसरे ने लिखा,’इतना शो ऑफ किस बात का है।‘ वहीं एक अन्य लिखते हैं,’मलाइका और उर्फी को
हॉलीवुड चले जाना चाहिए।‘
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर पिछले काफी सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे
हैं। हाल ही में दोनों पेरिस से वेकेशन मनाकर लौटे है। जहां से दोनों एक दूसरे के
साथ काफी रोमांटिक फोटो फैंस के साथ शेयर की थी। वैसे मलाइका उम्र में अर्जुन से
बड़ी है इस वजह से लोग इनके रिश्तें को लेकर उन्हें खरी-कोटी सुनाते रहते है लेकिन
इन दोनों को लोगों की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है। खबरें है कि यह कपल इस साल
के लास्ट तक शादी के बंधन में बंध सकता है।