Malaika Arora Photos: सर्दियों में पार्टी के लिए परफेक्ट है Malaika Arora की ये ड्रेस - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Malaika Arora Photos: सर्दियों में पार्टी के लिए परफेक्ट है Malaika Arora की ये ड्रेस

46960578759995184604564285687720866967734n

मलाइका अरोड़ा ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर करते हुए लिखा- ऑल थिंग्स स्कारलेट.

4696090991667549657136566254557031924750502n

इन फोटोज में मलाइका ने रेड कलर की विंटर ड्रेस पहनी है. ये एक ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन ड्रेस है. जिसे मलाइका ने ओपन हेयर के साथ कैरी किया है.

469597876553855324106882556940761788352780n

मलाइका के ये पोज देखकर फैंस कमेंट करते नहीं रुक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा-क्वीन. वहीं दूसरे ने लिखा- क्या लुक क्या पोज.

46959732387590770808139984704928059381391167n

मलाइका की ड्रेस विंटर में पार्टी के लिए परफेक्ट है. लुक के साथ आप ठंड से भी आराम से बच जाएंगी. मलाइका अपने लुक्स में फोटोज शेयर करती रहती हैं.

4694874219492793104414026348200911928997699n

मलाइका इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनीं हुई हैं. उनका अर्जुन कपूर से ब्रेकअप हो गया है.

4696090991667549657136566254557031924750502n

ब्रेकअप के बाद मलाइका इंस्टाग्राम पर क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करती रहती हैं. जिसमें वो कभी प्यार तो कभी अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में शेयर करती रहती हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।