करीना कपूर के बर्थडे पर कुछ इस तरह से दिखी मलाइका अरोड़ा,पहली बार सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करीना कपूर के बर्थडे पर कुछ इस तरह से दिखी मलाइका अरोड़ा,पहली बार सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर ने कल बड़े ही धूम-धाम के साथ अपना 42 वां

बॉलीवुड की बेबो कही जाने वाली करीना कपूर ने कल बड़े ही धूम-धाम के साथ अपना 42 वां बर्थडे सेलिब्रेट किया। करीना के इस पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे भी नज़र आए। अदाकारा ने अपने जन्मदिन को बेहद खास बनाने के लिए अपने पापा-मम्मी के घर एक छोटी सी पार्टी रखी। जहां उनकी बहन करिश्मा कपूर भी बेहद स्टाइलिश अंदाज में पहुंची थी। इस दौरान अदाकार के पति सैफ अली खान भी साथ ही नजर आए। वही कपूर खानदान के निवली वेड्स कपल आलिया और रणबीर भी बेबो की बर्थडे पार्टी पर एक साथ दिखे। लेकिन इन सब के बीच सबका ध्यान बॉलीवुड की ग्लैमरस एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने अपनी ओर खींच ली जब ब्लैक ड्रेस में एक्ट्रेस ने एंट्री ली। 
1663834333 287967382 160529723143758 8361109713872118925 n
दरअसल वैसे तो करीना के बर्थडे पार्टी पर सभी सेलेब्स बन-ठन कर और काफी ग्लैमरस लुक में दिख रहे थे। लेकिन इन सब के बीच मलाइका ने शार्ट ब्लैक ड्रेस में जमकर सुर्खियां बटोरी हैं। जहां एक्ट्रेस ने क ड्रेस के साथ ब्लू बैग और ब्लैक हील्स पहनी हुई हैं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपने बालों को नर्मल बन के साथ टीम अप किया हैं। साथ ही इस दौरान मलाइका ने पैपराजी को पोज भी दिए। 
Alia, Ranbir, Malaika, KJo, Others Amp Up Glam Quotient at Kareena Kapoor  Khan's Birthday Bash
वही अब इस वीडियो के सामने आते ही फैंस मलाइका की जमकर तारीफ कर रहे हैं। और मलाइका के इस लुक के फैंस दीवाने हुए जा रहे हैं। वही मलाइका के फैंस अक्सर मलाइका के लेटेस्ट फोटोज और वीडियो का इंतजार करते रहते हैं।इसके साथ ही मलाइका के फोटोज और वीडियो आते के साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड करनी लगती हैं। 
1663834347 292581873 1245440209593299 5550924807673967356 n
वही मलाइका के वर्क फ्रंट की बात करे तो एक्ट्रेस जल्द ही डिज्नी+हॉटस्टार पर अपनी बहन अमृता अरोरा के साथ ‘अरोरा सिस्टर्स’ शो लेकर आने वाली हैं। इस शो में कई सेलेब्स शिरकत करेंगे। जहां कंटेस्टेंट के पर्सनल लाइफ के बारे में भी कई तरह की बातें की जाएगी।
1663834480 271486828 615128982877895 6810716367981602416 n
 हालांकि अभी कंटेस्टेंट के लिस्ट सामने आए हैं। लेकिन लोगों के बीच अभी से ही इस शो को लेकर काफी ज्यादा क्रेज देखने को मिल रहा हैं। वही अब देखना दिलचस्प होने वाला हैं की शो कितना इंट्रेस्टिंग होने वाला हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।