मलाइका अरोड़ा - अर्जुन कपूर ने आखिरकार अपने प्यार का किया ऐलान, तस्वीरें की शेयर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मलाइका अरोड़ा – अर्जुन कपूर ने आखिरकार अपने प्यार का किया ऐलान, तस्वीरें की शेयर

सोमवार को अर्जुन के बर्थडे के सिलसिले में उनके साथ छुट्टियों पर गईं अभिनेत्री ने बुधवार को अपने

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर स्वीकार कर लिया है। हाल ही में अभिनेत्री ने ‘इश्कजादे’ स्टार के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। 
1561619746 6
सोमवार को अर्जुन के बर्थडे के सिलसिले में उनके साथ छुट्टियों पर गईं अभिनेत्री ने बुधवार को अपने बॉयफ्रेंड को जन्मदिन की बधाई देने के लिए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। 
1561619757 65672163 1912171022287189 7811130129290024783 n
इस तस्वीर में दोनों एक-दूसरे के बेहद करीब हाथों में हाथ डाले नजर आ रहे हैं जिसके कैप्शन में मलाइका ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे मेरे पागल, बेहद ही मजाकिया और अद्भूत अर्जुन कपूर..ढेर सारा प्यार और खुशियां।” 
1561619765 3
तस्वीर में 45 वर्षीय इस अभिनेत्री को धारीदार पैंट सूट में देखा जा सकता है जबकि अर्जुन काले रंग के टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में नजर आ रहे हैं। 
1561619775 5
काफी समय तक अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधने के बाद, अर्जुन और मलाइका अभी इसे लेकर काफी खुल गए हैं। डिनर डेट से लेकर पार्टी और फिल्म स्क्रीनिंग तक ये दोनों अकसर एक-दूसरे संग तस्वीरें लेते नजर आए हैं। 
1561619784 1
आने वाले समय में अर्जुन ‘पानीपत’ में नजर आएंगे। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जिसे आशुतोष गोवारिकर निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में कृति सेनन और संजय दत्त भी हैं। 
1561619818 2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।