क्यों Malaika Arora ने कभी नहीं किया फिल्मों में लीड रोल, इतने सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्यों Malaika Arora ने कभी नहीं किया फिल्मों में लीड रोल, इतने सालों बाद एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

मलाइका अरोड़ा को पिछले करीब 24 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और इस दौरान वो कई सुपरहिट

मलाइका अरोड़ा अपनी
ग्लैमरस तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभिनेत्री अपनी फिटनेस को
लेकर भी काफी फेमस है। वहीं मलाइका फैशन वीक में भी अपना जलवा बिखेरती रहती हैं।
वहीं अदाकारा ने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी गेस्ट अपीरियंस करती नजर आई हैं। हालांकि
उन्हें अभी तक किसी भी बॉलीवुड फिल्म में लीड रोल नहीं मिला है। वहीं अब मलाइका ने
इतने सालों बाद अपने कमबैक को लेकर खुलकर बात की है।

Malaika Arora slays in blue as showstopper at Lakme Fashion Week. See pics  | Bollywood - Hindustan Times

मलाइका अरोड़ा को
पिछले करीब 24 साल से बॉलीवुड का हिस्सा हैं और इस दौरान वो कई सुपरहिट गानों में
भी नजर आई है। मलाइका के
चल छैंया-छैंया,
मुन्नी बदनाम हुई और अनारकली डिस्को चली जैसे
गानों ने बहुत धूम भी मचाई है।
मलाइका अरोड़ पिछले काफी
वक्त से फिल्मों में नजर नहीं आई है। ऐसे में हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका
ने अपने कमबैक को लेकर बात की है।

My son doesn't get affected: Malaika Arora Khan on item songs - India Today

इंटरव्यू में मलाइका
से पूछा गया कि उन्होंने
किसी फिल्म में
फुल फ्लेज्ड रोल क्यों नहीं किया।  इस सवाल
के जवाब में अदाकारा ने कहा,
मुझे शायद हमेशा
ही इस बात से हिचक रही है। लेकिन आने वाले समय में कोई एक्साइटिंग और मजेदार ऑफर
मिला
, तो मैं उसे जरूर करूंगी। मेरा मानना है कि कभी
भी किसी भी चीज को मना नहीं करना चाहिए।

Thanks To Malaika Arora At The Miss India 2022 Grand Finale, Weve Woken Up  To A Dose Of Golden Glamour This Monday Morning

अभिनेत्री ने आगे बताया कि भगवान की दया से
मुझे तमाम रोल मिल रहे हैं
, लेकिन अगर सच में
कोई एक्साइटिंग रोल मिला तो मैं उसे जरूर करूंगी
। मलाइका भले ही
फिल्मों से दूर हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह अपने चाहने वालों से जुड़ी रहती हैं।
उनकी हर पोस्ट को फैंस सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं। मलाइका की जिम वीडियो तो
आए दिन इंटरनेट पर छाई रहती हैं।

Malaika Arora Calls Arjun Kapoor Her 'Man' & Talks About 'What-Next' In Her  Relationship

अपनी प्रोफेशनल लाइफ के अलावा मलाइका अपनी लव लाइफ को लेकर भी लाइमलाइट में
बनी रहती हैं। मलाइका पिछले काफी सालों से एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं।
दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जाते हैं। इतना ही नहीं अपनी उम्र से बड़ी
मलाइका को डेट करने को लेकर अर्जुन काफी ट्रोल भी होते हैं। मगर यह कपल उतना ही
सोशल मीडिया पर एक दूसरे पर प्यार लुटाता नजर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।