साउथ कपल नयनतारा-विग्नेश से मिली मलाइका अरोड़ा, फोटो शेयर कर लिखी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

साउथ कपल नयनतारा-विग्नेश से मिली मलाइका अरोड़ा, फोटो शेयर कर लिखी ये बात

साउथ की स्टार नयनतारा अपने पति विग्नेश सिवन के साथ हाल में मुंबई आईं। यहां इन दोनों की

साउथ की मशहूर
एक्ट्रेस नयनतारा बीते महीने अपने लॉग टर्म बॉयफ्रेंड विग्नेश शिवन संग शादी के
बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों की शादी को अब एक महीना हो चुका है लेकिन इनकी शादी
की तस्वीरें अभी तक सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही है। इस स्टार कपल ने अपनी शादी
के 1 महीने बाद अपने इंटीमेट वेडिंग की कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थी
जिसमें रजनीकांत और शाहरुख खान जैसे स्टार्स नजर आए थे।

1657531701 289309202 1339403273215109 7509542767150222543 n

इस यह न्यूलीवेड कपल
अपने इस टाइम को काफी एन्जॉय कर रहे है। कुछ वक्त पहले ही यह कपल थाईलैंड से हनीमून
मनाकर वापस लौटा है। कपल ने अपनी हनीमून फोटोज भी फैंस के साथ साझा की थी। हाल ही
में मलाइका अरोड़ा ने साउथ के न्यूलीवेड कपल नयनतारा उनके पति विग्नेश शिवन से
मुलाकात की है जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब देखी जा रही है।

1657531773 292581873 1245440209593299 5550924807673967356 n

मलाइका अरोड़ा ने
अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नयनतारा और विग्नेश शिवन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की
है। फोटो में एक बार फिर मलाइका अपने सिजलिंग अवतार में कपल के साथ हंसते हुए पोज
दे रही हैं। फोटो में
मलाइका स्टाइलिश
प्रिटेंड ड्रेस में जबकि नयनतारा ब्लैक टैंक टॉप में नजर आ रही हैं।

1657531726 292695285 401323538641273 2503369568130600755 n

वहीं तस्वीर को शेयर करते हुए मलाइका ने कैप्शन में लिखा,  बधाई हो नयनतारा
और विग्नेश। आप दोनों से मिलकर बेहद खुशी हुई।
कैप्शन से अदांजा लगाया जा सकता है कि तीनों ने एक साथ काफी एन्जॉय किया है।
मलाइका से पहले भी कई बॉलीवुड स्टार्स इस कपल को शादी की बधाइयां दे चुके हैं।

1657532707 nayanthara vignesh shivan wedding

 बता दें कि नयनतारा इस समय मुंबई में अपनी
अपकमिंग फिल्म जवान की शूटिंग कर रही है। इस फिल्म में नयनतारा के अलावा शाहरुख
खान लीड रोल में नजर आने वाले हैं। किंग खान और नयनतारा इस फिल्म में पहली बार साथ
काम करने वाले है। वैसे खबरें है कि जवान में दीपिका पादुकोण  भी कैमियो रोल करती दिख सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।