इस बॉलीवुड एक्टर की न्यूड फोटो देख मलाइका अरोड़ा कर बैठी ये कॉमेंट, अर्जुन कपूर हो जाएंगे नाराज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस बॉलीवुड एक्टर की न्यूड फोटो देख मलाइका अरोड़ा कर बैठी ये कॉमेंट, अर्जुन कपूर हो जाएंगे नाराज

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बेेटे राहुल खन्ना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया पर

दिवंगत अभिनेता विनोद खन्ना के बेटे और बॉलीवुड एक्टर राहुल
खन्ना भले ही अब फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं। मगर एक्टर सोशल मीडिया पर काफी
एक्टिव रहते हैं। राहुल अपने अपने फैंस के साथ एक से बढ़कर एक तस्वीर अपने अकाउंट
पर शेयर करते रहते है जिसकी वजह से वह आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन
जाते हैं।

ऐसे में अब एक्टर अपनी ऐसी फोटो शेयर कर दी है जिसे देखने के
बाद लोगों की आंखे हैरानी में बड़ी हो जा रही है। वहीं एक्टर की हॉट फोटो को देखकर
एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी खुद को रिएक्शन देने से रोक नहीं पाई। राहुल की लेटेस्ट
फोटो इंटरनेट पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है।

1658046473 290701091 570183024738259 7997457753834849508 n

राहुल खन्ना ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो पोस्ट की
है। जिसमें वह पूरी तरह न्यूड नजर आ रहे है और उन्होंने प्राइवेट पार्ट को तकिए से
कवर कर रखा है। भले ही उन्होंने पकड़े नहीं पहने हुए लेकिन एक्टर ने अपने पैरों
में जूते और मोजे जरुर पहन रखे हैं। फोटो में राहुल ब्लू कलर के सोफे में बैठे
दिखाई दे रहे हैं।

यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है और इस पर लोग
अपने रिएक्शन भी दे रहे है। वहीं राहुल को न्यूड फोटो पर अर्जुन कपूर की
गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा भी खुद रिएक्शन देने से रोक नहीं पाई।
मलाइका ने फनी कॉमेंट करते हुए लिखा,
सोफा अच्छा है। वहीं एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कॉमेंट करते हुए लिखा, मोजे
अच्छे हैं।

1658046483 screenshot 1

1658046490 screenshot 2

अपनी इस फोटो को शेयर करते हुए राहुल खन्ना ने कैप्शन में
लिखा,
तो, कुछ ऐसा
है जिसे मैं छुपा कर रख रहा हूँ
लेकिन अब समय आ गया है
साझा करने का! बड़े खुलासे के लिए कल मुझसे जुड़ें
?राहुल की इस पोस्ट के बाद उनके चाहने वाले ये कयास लगा रहे
है कि एक्टर सोमवार को कुछ बड़ा खुलासा करने वाले है।

1658046768 methode times prod web bin 9589cba2 3ef5 11e7 9319 8b08a5454daf

बता दें, राहुल
अपने जमाने के मशहूर एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं। उनके छोटे भाई का नाम
अक्षय खन्ना है। राहुल खन्ना ने अपने पिता और भाई की तरह फिल्मों में अपनी किस्मत
आजमाने की कोशिश की लेकिन जो सफलता उनके भाई और पिता को फिल्म जगत में मिली वो
राहुल को हासिल नहीं हुई। जिसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ मॉडलिंग की तरफ अपना रुख
कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।